हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव पर बोले मनोहर लाल, इस बार नहीं चलेगा कांग्रेस का झूठ, सूबे में तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार - Manohar Lal on Congress - MANOHAR LAL ON CONGRESS

Manohar Lal on Congress: करनाल में केंद्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.

Manohar Lal on Congress
Manohar Lal on Congress (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 7, 2024, 1:53 PM IST

करनाल: केंद्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद मनोहर लाल ने कहा कि यहां की जनता ने मुझे सांसद के रूप में चुनकर भेजा है और दिल्ली जाने के बाद स्वाभाविक रूप से वहां समय ज्यादा लग रहा है. उन्होंने कहा कि करनाल में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की है और अपनी जीत के लिए उनका आभार जताया है.

मनोहर लाल का कांग्रेस पर निशाना: मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इस बार चुनाव में कांग्रेस का झूठ नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी फिर से चुनाव जीत कर तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी. राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं को हिंसक कहने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें यह सोचकर काफी हैरानी होती है कि इस तरह के शब्दों का वो इस्तेमाल करते हैं.

राहुल गांधी पर साधा निशाना: मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी पूरे समाज को हिंसक बता रहे हैं. जरूर देश की जनता इसके लिए उन्हें करारा सबक सिखाएगी. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नायब सैनी को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं उनके इस फैसले का स्वागत करता हूं. निजी टेलीकॉम कंपनियों ने रेट बढ़ा दिए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि ये कंपनियों का अपना काम है. इसमें सरकार का कोई दखल नहीं है.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वो करनाल लोकसभा की सभी 9 विधानसभा में जाकर जनसंवाद करेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनसंवाद में ज्यादातर राज्य सरकार से संबंधित समस्याएं आती हैं, जिनका वे चंडीगढ़ से समाधान करवाएंगे. प्रदेश में क्राइम बढ़ने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि इसके लिए सभी संबंधित एजेंसियां काम कर रही हैं. विदेश से आने वाली धमकी भरी कॉल्स के बारे में उन्होंने कहा कि इसके बारे में विदेश से केंद्रीय एजेंसी विदेश से संपर्क कर कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को बताया यू-टर्न पार्टी, भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया बीजेपी से मिलीभगत का आरोप - Dushyant Chautala on BJP

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी को दिया दिग्विजय चौटाला को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का ऑफर, जानें विपक्ष में क्यों मचा सियासी घमासान - Haryana Rajya Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details