करनाल: केंद्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद मनोहर लाल ने कहा कि यहां की जनता ने मुझे सांसद के रूप में चुनकर भेजा है और दिल्ली जाने के बाद स्वाभाविक रूप से वहां समय ज्यादा लग रहा है. उन्होंने कहा कि करनाल में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की है और अपनी जीत के लिए उनका आभार जताया है.
मनोहर लाल का कांग्रेस पर निशाना: मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इस बार चुनाव में कांग्रेस का झूठ नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी फिर से चुनाव जीत कर तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी. राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं को हिंसक कहने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें यह सोचकर काफी हैरानी होती है कि इस तरह के शब्दों का वो इस्तेमाल करते हैं.
राहुल गांधी पर साधा निशाना: मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी पूरे समाज को हिंसक बता रहे हैं. जरूर देश की जनता इसके लिए उन्हें करारा सबक सिखाएगी. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नायब सैनी को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं उनके इस फैसले का स्वागत करता हूं. निजी टेलीकॉम कंपनियों ने रेट बढ़ा दिए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि ये कंपनियों का अपना काम है. इसमें सरकार का कोई दखल नहीं है.