रुड़की:हरिद्वार जिले के मंगलौर में आज विधानसभा के उपचुनाव का मतदान हुआ. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के सभी 132 बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की पैनी नजर बनी रही. बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई. हालांकि, इस दौरान मंगलौर क्षेत्र के एक गांव में दो दलों में मारपीट का मामला भी सामने आया. जिसमें कई लोग घायल भी हुए. वहीं इस मारपीट की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और उनके द्वारा कई जगह धरना प्रदर्शन भी किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस द्वारा उन्हें छोड़ दिया गया.
बुधवार को मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहा. मतदान के दौरान मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव में बूथ नंबर 53-54 नंबर पर वोट डालने को लेकर दो दल आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों दलों में जमकर लाठी डंडे भी चले. इस मारपीट में कई लोग घायल भी हुए. झगड़े की जानकारी पाकर भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया. वहीं झगड़े की सूचना मिलते ही कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अपनी गाड़ी से रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बसपा के प्रत्याशी उबेदुर्रहमान भी मौके पर पहुंचे.
दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी ने तत्काल मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ आवश्यक करवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा मंगलौर विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया गया.