हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुड़वां बच्चियों की मौत मामला: नामी कंपनी के दूध सप्लाई पर लगाई रोक, अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार - मंडी क्राइम न्यूज

Mandi Twin Girls Death Case: मंडी जिले के गोहर में एक नामी कंपनी का दूध पिलाने के बाद 6 माह की जुड़वां बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे  उनकी मौत हो गई. वहीं, अब मंडी पुलिस ने किराना और मेडिकल शॉप में इस नामी कंपनी के दूध की सप्लाई रोक दी है. दूध के सैंपलों की फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है.

Mandi Twin Girls Death Case
Mandi Twin Girls Death Case

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 7:35 AM IST

मंडी: जिला मंडी के गोहर में बीते दिनों 6 माह की जुड़वां बच्चियों की मौत का मामला सामने आया था. जानकारी के अनुसार नामी कंपनी के दूध के पैकेट से दूध पिलाने के बाद संदिग्ध हालत में दो जुड़वा बच्चियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मंडी पुलिस ने बीएसएल थाना के अंतर्गत किराना और दवा विक्रेताओं की दुकानों पर इस नामी कंपनी के दूध की सप्लाई पर रोक लगा दी है. मंडी पुलिस को अब इस दूध की फोरेंसिक जांच और शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इन दोनों रिपोर्ट के आने के बाद ही बच्चियों के मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों जुड़वा बच्चियों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार एक नामी कंपनी का दूध पिलाया जा रहा था, जिसको पीने के बाद बच्चियों की हालत नाजुक हो गई थी. नामी कंपनी के पिलाए गए उसी बैच के दूध से पहले परिजन 400 ग्राम के पैकेट से दूध पिला चुके थे. इसी बैच के दूसरे पैकेट से दूध पिलाने के बाद बच्चियों की संदिग्ध मौत हो गई है. गोहर क्षेत्र के शिल्ह गांव में हुई बच्चियों की संदिग्ध मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

मंडी पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक को नामी कंपनी के इस दूध के सैंपल लेने को कहा है. दोनों बच्चियों की मां इस घटना के बाद बेसुध हो गई है. वहीं, पिता भी गहरे सदमे में है. एसएचओ गोहर लाल चंद ने बताया कि इस नामी कंपनी के एक बैच का दूध परिजन पहले भी पिला चुके हैं. उन्होंने बताया कि बच्चियों की मौत कैसे हुई इसके बारे में पोस्टमार्टम और दूध की फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने की संभावना है.

ये भी पढे़ं: मंडी में 6 माह की जुड़वां बहनों की संदिग्ध मौत, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details