मंडी: जिला मंडी के गोहर में बीते दिनों 6 माह की जुड़वां बच्चियों की मौत का मामला सामने आया था. जानकारी के अनुसार नामी कंपनी के दूध के पैकेट से दूध पिलाने के बाद संदिग्ध हालत में दो जुड़वा बच्चियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मंडी पुलिस ने बीएसएल थाना के अंतर्गत किराना और दवा विक्रेताओं की दुकानों पर इस नामी कंपनी के दूध की सप्लाई पर रोक लगा दी है. मंडी पुलिस को अब इस दूध की फोरेंसिक जांच और शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इन दोनों रिपोर्ट के आने के बाद ही बच्चियों के मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों जुड़वा बच्चियों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार एक नामी कंपनी का दूध पिलाया जा रहा था, जिसको पीने के बाद बच्चियों की हालत नाजुक हो गई थी. नामी कंपनी के पिलाए गए उसी बैच के दूध से पहले परिजन 400 ग्राम के पैकेट से दूध पिला चुके थे. इसी बैच के दूसरे पैकेट से दूध पिलाने के बाद बच्चियों की संदिग्ध मौत हो गई है. गोहर क्षेत्र के शिल्ह गांव में हुई बच्चियों की संदिग्ध मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.