हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, कई फीट हवा में उछला युवक, घटना CCTV में कैद - ROAD ACCIDENT IN MANDI - ROAD ACCIDENT IN MANDI

MANDI NEWS, MANDI HIT AND RUN CASE: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक 24 साल के युवक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें युवक कई फीट हवा में उछला. पढ़ें पूरी खबर और देखें हादसे की वीडियो...

Mandi News
Mandi News

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 8:49 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 9:57 PM IST

सीसीटीवी फुटेज.

मंडी: तेज रफ्तार के कहर ने राह चलते 24 साल के युवक की जान ले ली. घटना बीती रात नेरचौक बाजार की है. मिली जानकारी के अनुसार सरकाघाट उपमंडल के अप्पर बरोट गांव का 24 साल का नरेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास नेरचौक के एक होटल में काम करता था. बीती रात भी वह होटल का काम निपटाकर आराम करने अपने कमरे की तरफ पैदल जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें-घर आ रही युवती को पिकअप चालक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर, 18 दिन बाद थी शादी - Solan Road Accident

कई फीट हवा में उछला युवक

टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में कई फीट ऊपर उछला और उसके बाद जमीन पर आ गिरा. बता दें कि इस हादसे में युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते की तुरंत बल्ह थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की कार्रवाई शुरू की. आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम राकेश पुत्र नागणू राम निवासी मंदरटांडा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-अपने सुझाव अपने पास ही रखे कंगना रनौत, शरीर ने साथ दिया तो करती रहूंगी जनता की सेवा- प्रतिभा सिंह - Lok Sabha Elections 2024

Last Updated : Mar 31, 2024, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details