मंडी/चंडीगढ़:पंजाब के पटियाला की भाखड़ा नहर में हिमाचल की युवती का शव मिला है. मृतका की पहचान हिमाचल के मंडी जिले के जोगिंदर नगर निवासी के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने मोहाली पुलिस में तैनात प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 27 जनवरी तक 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
युवती का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर मंडी स्थित उसके गांव में कर दिया गया. युवती की बहन ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी विदेश में रहती है.
पुलिस अधिकारी डीएसपी राजकुमार गिल ने कहा, "युवती के शव की पहचान हो गई है. पहचान के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में श्री फतेहगढ़ साहिब के गांव मामूपुर का रहने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. युवती एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थी. जानकारी के अनुसार युवती 3 साल से चंडीगढ़ में रहकर एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी और वहां पीजी में रह रही थी".
डीएसपी ने बताया कि पिछले सप्ताह वह जोगिंदर नगर अपने घर आई थी और सोमवार को घर से चंडीगढ़ के लिए निकली थी. चंडीगढ़ पहुंचते ही उसकी सहेली उसे पीजी में छोड़कर चली गई और बाद में युवती का फोन बंद हो गया. मंगलवार को युवती का शव नंगल नहर में अर्धनग्न हालत में मिला. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बुधवार को युवती की पहचान करने के बाद पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.