हल्द्वानी: उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज गिरजा शंकर पांडे हल्द्वानी पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड फॉरेस्ट ट्रेंनिंग सेंटर में वन विकास निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा जिस नदियों को खनन के लिए अधिकृत किया गया है, उसमें समय से खनन कार्य प्रारंभ हो, ये वन विकास निगम की पहली प्राथमिकता होगी.
राजस्व में वृद्धि करना वन विकास निगम का उद्देश्य:उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे ने कहा कि बड़ी चुनौतियां हैं, क्योंकि वन विकास निगम अभी भी अपने पुराने सिस्टम पर चल रहा है. करीब 50% कर्मचारियों के कमी है, जिससे कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खनन और लकड़ी से प्रदेश सरकार के राजस्व में वृद्धि करना वन विकास निगम का प्रयास होगा.