उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विकास निगम उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक का हल्द्वानी दौरा, बोले- राजस्व में वृद्धि करना हमारी प्राथमिकता - Uk Forest Development Corporation - UK FOREST DEVELOPMENT CORPORATION

Girja Shankar Pandey reached Haldwani उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई. इसी बीच उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे वन विकास निगम में कर्मचारियों की कमी जल्द दूर होगी.

Girja Shankar Pandey reached Haldwani
उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 2, 2024, 4:11 PM IST

गिरजा शंकर पांडे (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज गिरजा शंकर पांडे हल्द्वानी पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड फॉरेस्ट ट्रेंनिंग सेंटर में वन विकास निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा जिस नदियों को खनन के लिए अधिकृत किया गया है, उसमें समय से खनन कार्य प्रारंभ हो, ये वन विकास निगम की पहली प्राथमिकता होगी.

राजस्व में वृद्धि करना वन विकास निगम का उद्देश्य:उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे ने कहा कि बड़ी चुनौतियां हैं, क्योंकि वन विकास निगम अभी भी अपने पुराने सिस्टम पर चल रहा है. करीब 50% कर्मचारियों के कमी है, जिससे कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खनन और लकड़ी से प्रदेश सरकार के राजस्व में वृद्धि करना वन विकास निगम का प्रयास होगा.

कर्मचारियों की कमी जल्द होगी दूर:गिरजा शंकर पांडे ने कहा कि कि वर्तमान में 200 स्केलर की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिससे वन विकास निगम को काफी राहत मिलेगी. विकास निगम में आवश्यकता के अनुसार टेंडर और आउटसोर्स कंपनियों के माध्यम से कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा गिरिजा शंकर पांडे ने वन विकास निगम के कई लकड़ी डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details