भिंड। जिले के लोगों में हथियारों का शौक कम नहीं हो रहा है, लगभग 25,000 से अधिक लाइसेंस धारी इस जिले में हैं. बावजूद इसके जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं है. ऐसे भी कई लोग अवैध रूप से हथियारों का खास शौक पूरा करने की कोशिश करते हैं. जिसके चलते कई बार बड़ी घटनाएं अंजाम ले लेती हैं और ऐसे ही हालात जिले के लहार थाना क्षेत्र में भी बनते नजर आए, हालांकि समय रहते कार्रवाई होने से किसी को नुकसान नहीं पहुंच सका.
पड़ोसियों से विवाद में लहराया अवैध हथियार
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड 9 में दो पड़ोसियों के साथ हुए विवाद के बाद रवींद्र कुमार नाम का एक शख्स 315 बोर की अवैध अधिया बंदूक के साथ बीच सड़क पर हंगामा करते नजर आया. लोगों ने बंदूक छीनने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपने हथियार को लगातार हवा में लहराता दिखाई दिया.