कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में हमलावरों ने एक युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. हमले में कुल्हाड़ी युवक के सिर पर धंस गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर गया. युवक के शोर मचाने पर आसपास रहे लोग मदद के लिए दौड़े. युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. युवक के सिर पर कुल्हाड़ी धंसी देख हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बवा पश्चिम गांव की है. ग्रामीण जयसिंह शुक्रवार की रात खेत में बने टिन शेड के नीचे सो रहा था. तभी कुछ हमलावर आए और उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. हमले में कुल्हाड़ी उसके सिर में धंस गई. घायल युवक के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे, जिससे हमलावर वहां से भाग निकले.