ऊना:जिला के बसाल में इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान 31 साल के नरेंद्र कुमार निवासी अप्पर बसाल के रूप में हुई है. मृतक युवक कांगड़ा के कोऑपरेटिव बैंक की बसाल ब्रांच में चपड़ासी था. रेलवे पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार सुबह ऊना स्टेशन पर पहुंची और यात्रियों को उतारने के बाद चुरूडू टकाराला स्टेशन जा रही थी.
बसाल पहुंचने पर नरेंद्र कुमार निवासी अप्पर बसाल इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके चलते नरेंद्र कुमार की मौके मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.