मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटी को डसा तो जहरीले सांप को पकड़ने दौड़ा पिता, डब्बे में बंद करके किया ये काम - Snake bite

Man captured poisonous snake : जिला चिकित्सालय पन्ना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स डब्बे में बंद सांप लिया अस्पताल के अंदर आ गया. पता चला कि उसकी बेटी को इसी सांप ने काटा था.

Man captured poisonous snake
बेटी को डसा तो जहरीले सांप को पकड़ने दौड़ा पिता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 9:35 AM IST

बेटी को डसा तो जहरीले सांप को पकड़ने दौड़ा पिता

पन्ना. पन्ना जिले से अनोखा मामला सामने आया है, यहां 20 वर्षीय युवती को जहरीले सांप ने डस लिया. बेटी को सांप के काटे जाने के बाद से पिता भी हाथ धोकर सांप के पीछे पड़ गया. परिजन जबतक युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना लेकर पहुंचे, तबतक पिता ने कड़ी मशक्कत के बाद जहरीले सांप को पकड़ लिया और डब्बे में बंद करके जिला चिकित्सालय जा पहुंचा. यह देख अस्पताल में हड़कंप मच गया.

डॉक्टर्स, मरीज सब रह गए दंग

जैसे ही युवती के पिता ने पन्ना अस्पताल में कदम रखा, वहां हड़कंप मच गया. युवती के पिता के हाथ में डब्बा देख डॉक्टर्स, मरीज सब अचंभित थे. इस डब्बे में वही सांप बंद था जिसने उसकी बेटी को काटा था. युवती के पिता पप्पू खान ने बताया कि वह सांप को पकड़कर अस्पताल इसलिए लाया जिससे वह इसे डॉक्टर को दिखा सके और इसके आधार पर उसकी बेटी का इलाज हो सके.

Read more -

युवती का इलाज जारी

बता दें की मामला पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के खेजड़ा मंदिर के पास का है. यहां घर में सोते समय एक 20 वर्षीय युवती को जहरीले सांप ने काट लिया था. युवती ने जैसे ही सांप को भागते हुए देखा तो तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी. फिलहाल जहरीले सांप को देखने के बाद डॉक्टर्स युवती का उपचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details