चंडीगढ़ :हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर बड़ा सरप्राइज़ देते हुए प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल कर डाला है. 47 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं.
हरियाणा प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल :हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल कर डाला है. एक साथ 47 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर डाले गए हैं.
गुरुग्राम नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर बने महाबीर प्रसाद :जगदीप ढांडा को एडिशनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) फूड, सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर बनाया गया है. वहीं महाबीर प्रसाद को गुरुग्राम म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है.
महेंद्र पाल को कई जिम्मेदारी :वहीं महेंद्र पाल को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. साथ ही उन्हें माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. साथ ही हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर शेड्यूल कास्ट का सेक्रेटरी भी बनाया गया है.
वीरेंद्र सिंह सहरावत को जिम्मेदारी :वीरेंद्र सिंह सहरावत को हरियाणा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें अंबाला के शिवालिक डेवलपमेंट एजेंसी का सीईओ भी बनाया गया है.
शालिनी चेतल बनी हिसार नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर :वही शुभिता ढाका को पीजीआईएमएस रोहतक में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा अश्विनी मलिक को नूंह के नल्हर मेडिकल कॉलेज का एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं शालिनी चेतल को हिसार नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है. वहीं रीगन कुमार को हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा राजेश कुमार को झज्जर जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है. वहीं राजेश कुमार को डीआरडीए झज्जर के सीईओ की जिम्मेदारी भी मिली है. वहीं गौरी मिधा को एस्टेट ऑफिसर HSVP के अलावा फरीदाबाद में भूमि अधिग्रहण अधिकारी की जिम्मेदारी भी मिली है.
कुरुक्षेत्र जिला परिषद के सीईओ बने वीरेंद्र चौधरी :वहीं वीरेंद्र चौधरी को कुरुक्षेत्र जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है. साथ ही उन्हें कुरुक्षेत्र डीआरडीए के सीईओ की जिम्मेदारी भी मिली है. इसके अलावा निर्मल नागर को खरखौदा का सब डिविजनल ऑफिसर बनाया गया है. वहीं परमजीत चहल को कुरुक्षेत्र HSVP में एस्टेट ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है. आशुतोष राजन को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का जनरल मैनेजर बनाया गया है.
विजय सिंह बने जॉइंट एक्साइज़ एंड टैक्सेशन कमिश्नर :वहीं सत्यवान सिंह मान को जींद में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. अश्विनी कुमार को इसराना में एसडीओ(सिविल) बनाया गया है. वहीं भारत भूषण को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का जॉइंट सीईओ बनाया गया है. इसके अलावा विजय सिंह को जॉइंट एक्साइज़ एंड टैक्सेशन कमिश्नर हरियाणा बनाया गया है.
जयवीर यादव बने गुरुग्राम नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर :जयवीर यादव को गुरुग्राम नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा राकेश सैनी को गुरुग्राम HSVP में एस्टेट ऑफिसर बनाया गया है. वहीं डॉ. इंद्रजीत को हरियाणा वित्त विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है. सुमन भानखड़ को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेलवपमेंट अथॉरिटी में जॉइंट सीईओ बनाया गया है.