चंडीगढ़:पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा ने हरियाणा की नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की टीम में शामिल हो गए हैं. महिपाल ढांडा ने 1980 के दशक में आरएसएस की युवा शाखा के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वे कॉलेज के समय एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री बने. स्नातक के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ गए. उनको युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया. इसके साथ पहले भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष और फिर प्रदेशाध्यक्ष भी बनाए गए थे.
गांव के स्कूल में की पढ़ाई: आपको बता दें कि महिपाल ढांडा के परिवार का खेती के साथ पुराना नाता रहा. वे किसानी परिवार से संबंध रखते हैं. मूल रूप से पानीपत के कवी गांव से आते हैं. उनके पिता ताराचंद ढांडा सिंचाई विभाग में नौकरी करते थे. 49 साल के महिपाल ढांडा की शिक्षा गांव के स्कूल से हुई. उन्होंने पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई की. साल 2014 में पानीपत ग्रामीण विधानसभा से महिपाल ढांडा ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनके पास निर्दलीय प्रत्याशी धारा सिंह रावल थे.