हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार में महिपाल ढांडा ने ली मंत्री पद की शपथ, सैनी टीम में लगातार दूसरी बार हुए शामिल - HARYANA OATH CEREMONY 2024

पानीपत से ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने भी सैनी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

Mahipal Dhanda took oath as minister
Mahipal Dhanda took oath as minister (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 17, 2024, 3:47 PM IST

चंडीगढ़:पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा ने हरियाणा की नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की टीम में शामिल हो गए हैं. महिपाल ढांडा ने 1980 के दशक में आरएसएस की युवा शाखा के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वे कॉलेज के समय एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री बने. स्नातक के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ गए. उनको युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया. इसके साथ पहले भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष और फिर प्रदेशाध्यक्ष भी बनाए गए थे.

गांव के स्कूल में की पढ़ाई: आपको बता दें कि महिपाल ढांडा के परिवार का खेती के साथ पुराना नाता रहा. वे किसानी परिवार से संबंध रखते हैं. मूल रूप से पानीपत के कवी गांव से आते हैं. उनके पिता ताराचंद ढांडा सिंचाई विभाग में नौकरी करते थे. 49 साल के महिपाल ढांडा की शिक्षा गांव के स्कूल से हुई. उन्होंने पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई की. साल 2014 में पानीपत ग्रामीण विधानसभा से महिपाल ढांडा ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनके पास निर्दलीय प्रत्याशी धारा सिंह रावल थे.

2014 चुनावी जीत जारी: ढांडा ने धारा सिंह रावल को 36132 वोटों से हराया था. 2019 के चुनाव में उनका टिकट कटने की चर्चा भी चली. बीजेपी आलाकमान ने उन पर भरोसा कायम रखा और उनको टिकट दिया. उन्होंने देवेंद्र कादियान को 21961 वोटों से हराया. उनके मंत्री बनने की चर्चाएं भी खूब चली. लेकिन वो इस रेस से बाहर हो गए. 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई और अब उन्हें फिर से मंत्री पद दिया गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सैनी सरकार में रणबीर गंगवा ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें गंगवा का राजनीतिक सफरनामा

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने कृष्ण लाल पंवार, जीटी रोड बेल्ट के कद्दावर नेता माने जाते हैं पंवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details