प्रयागराज : महाकुम्भ में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के रथ पर सवार होने की वजह चर्चा में आयी. सोशल मीडिया क्वीन हर्षा रिछारिया को जहां कुछ साधु संतों ने निशाने पर लिया है वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने समर्थन करते हुए कहा कि हर्षा उत्तराखंड की बेटी है, उन्हें सन्यासी बनना है या शादी करना है या जीवन में कुछ और करना है इसका फैसला उसे ही करने दिया जाए. किसी और को उसके जीवन के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. उनका अखाड़ा हर्षा और उनके फैसले के साथ है.
महाकुंभ की सुंदर साध्वी के रूप में वायरल हुईं मॉडल और सोशल मीडिया एंकर हर्षा रिछारिया को मीडिया में अलग-अलग साधु संतों की तरफ से नकारात्मक टिप्पणियां की गयी हैं. जिसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि सभी नारियां शक्ति स्वरूप होती हैं, हर्षा उत्तराखण्ड की बेटी है और वो उसका समर्थन करते हैं.
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा क्षणिक वैराग्य भी होता है : महंत रवींद्र पुरी ने मॉडल हर्षा को ट्रोल से बचाने के लिए उनके पक्ष में कहा कि एक बेटी सनातन धर्म से प्रभावित होकर सन्यासी की शरण में पहुँची है और कुछ लोग सुर्खियों में आने के लिए उस पर निशाना साध रहे हैं. वैराग्य का विचार कभी भी किसी के मन में आ सकता है और बहुत बार लोग कुछ समय बाद सन्यासी जीवन के नियमों का पालन न कर पाने की वजह से वापस भाग जाते हैं.