उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ में पीएम मोदी-अमित शाह लगाएंगे डुबकी, संगम स्नान के लिए इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्नी पहुंचीं प्रयागराज - MAHA KUMBH MELA 2025

राष्ट्रपित मुर्मु और उपराष्ट्रपति धनखड़ का भी महाकुंभ में आने का प्रोग्राम है, वीवीआईपी दौरों को लेकर मेला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर

Etv Bharat
महाकुंभ 2025 में VVIP डुबकी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 11:34 AM IST

Updated : Jan 21, 2025, 1:07 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए रोज लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं. इनमें VVIP भी शामिल हैं. इन्हीं VVIP श्रद्धालुओं की कड़ी में इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्नी राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति महाकुंभ की धरा पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी तय हो गया है.

पीएम मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. वहीं, अमित शाह 27 जनवरी को प्रयागराज आएंगे. इसको लेकर सुरक्षा के अलग और विशेष प्लान तैयार किए गए हैं. प्रशासन देख रहा है कि किस रूट से पीएम और गृह मंत्री को महाकुंभ में ले जाया जाए, ताकि आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

प्रयागराज पहुंचने पर मीडिया से बात करतीं इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्नी राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति. (Video Credit; ANI)

फरवरी में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के भी महाकुंभ में आने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फरवरी को, जबकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक फरवरी को महाकुंभ आएंगे. वीवीआईपी दौरों को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है.

इस बीच इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सदस्या सुधा मूर्ति महाकुंभ मेले में पहुंच चुकी हैं. वह परेड मैदान पर पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए महाराजा टेंट में ठहरी हैं. उनका यहां पर 3 दिन ठहरने का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि मैं तीर्थराज आकर बहुत उत्साहित हूं. महाकुंभ 144 साल बाद आया है, मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का मौका मिला.

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2025 में छाए 7 फीट की लंबी कद-काठी वाले रूस के मस्कुलर बाबा; भीम सा शरीर, चेहरे पर गजब का तेज

Last Updated : Jan 21, 2025, 1:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details