चंडीगढ़:महाकुंभ में योजना बनाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने आज यानी गुरुवार से चंडीगढ़ टू प्रयागराज बस सर्विस शुरू कर दी है. यह बस रोजाना चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित आईएसबीटी से दोपहर 12 बजे रवाना होगी. प्रयागराज से भी चंडीगढ़ के लिए बस चलेगी. जो कि चंडीगढ़ से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है.
CTU के बेड़े में नई बसें शामिल: बता दें कि सीटीयू की ओर से हाल ही में 60 नई बसें अपने बेड़े में शामिल की गई है. ये 60 बसें नॉन एसी हैं. जिसमें 52 यात्रियों के बैठने की सुविधा है. इसके साथ ही बस में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और पैनिक बटन भी लगाए गए हैं. सेक्टर-17 स्थित चंडीगढ़ बस स्टैंड जहां यूपी, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान को जाने वाली बसों का स्टैंड बनाया गया है. ऐसे में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की पहली महाकुंभ मेले को देखते हुए प्रयागराज के लिए बसें शुरू की गई हैं.
क्या रहेगी बसों की समय सीमा: ऐसे में गुरुवार को परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा ने एक विशेष पूजा-पाठ के तहत चंडीगढ़ से प्रयागराज पहली बस को हरी झंडी दिखाई. ऐसे में रोजाना बस चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित आईएसबीटी से दोपहर 12 बजे रवाना होगा. इसके साथ ही बस उसी दिन वापसी भी करेगी. मेले में जाने वाले लोगों की जरूरत को देखते हुए सीटीयू बस का समय दोपहर 12.00 बजे निर्धारित किया गया है. इस सुविधा के चलते यात्रियों के लिए सी बसों का इंतजाम किया गया है. सीटीयू की ओर से पर सवारी टिकट 1600 से 1700 के बीच रखी गई है. ऐसे में चंडीगढ़ से प्रयागराज तक का सफर 19 घंटे का होगा.