हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुशखबरी...चंडीगढ़ से महाकुंभ के लिए बस सेवा शुरू, जानें समय, टिकट और सुविधाओं की पूरी जानकारी - MAHA KUMBH 2025

महाकुंभ 2025 के चलते चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए बस सर्विस शुरू की गई है. सेक्टर-17 से रोजाना बस चलेगी.

Maha Kumbh 2025
Maha Kumbh 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 4:17 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 12:20 PM IST

चंडीगढ़:महाकुंभ में योजना बनाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने आज यानी गुरुवार से चंडीगढ़ टू प्रयागराज बस सर्विस शुरू कर दी है. यह बस रोजाना चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित आईएसबीटी से दोपहर 12 बजे रवाना होगी. प्रयागराज से भी चंडीगढ़ के लिए बस चलेगी. जो कि चंडीगढ़ से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है.

CTU के बेड़े में नई बसें शामिल: बता दें कि सीटीयू की ओर से हाल ही में 60 नई बसें अपने बेड़े में शामिल की गई है. ये 60 बसें नॉन एसी हैं. जिसमें 52 यात्रियों के बैठने की सुविधा है. इसके साथ ही बस में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और पैनिक बटन भी लगाए गए हैं. सेक्टर-17 स्थित चंडीगढ़ बस स्टैंड जहां यूपी, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान को जाने वाली बसों का स्टैंड बनाया गया है. ऐसे में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की पहली महाकुंभ मेले को देखते हुए प्रयागराज के लिए बसें शुरू की गई हैं.

क्या रहेगी बसों की समय सीमा: ऐसे में गुरुवार को परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा ने एक विशेष पूजा-पाठ के तहत चंडीगढ़ से प्रयागराज पहली बस को हरी झंडी दिखाई. ऐसे में रोजाना बस चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित आईएसबीटी से दोपहर 12 बजे रवाना होगा. इसके साथ ही बस उसी दिन वापसी भी करेगी. मेले में जाने वाले लोगों की जरूरत को देखते हुए सीटीयू बस का समय दोपहर 12.00 बजे निर्धारित किया गया है. इस सुविधा के चलते यात्रियों के लिए सी बसों का इंतजाम किया गया है. सीटीयू की ओर से पर सवारी टिकट 1600 से 1700 के बीच रखी गई है. ऐसे में चंडीगढ़ से प्रयागराज तक का सफर 19 घंटे का होगा.

महाकुंभ के लिए बस सेवा:चंडीगढ़ से ज्यादातर बसें धार्मिक स्थलों पर ले जाने के लिए तय की गई है. ऐसे में चंडीगढ़ से ज्वाला जी तलवंडी साबो, पांवटा साहिब, बनभौरी माता, ऋषिकेश हरिद्वार जैसी जगह शामिल है. परिवहन सचिव ने बताया कि महाकुंभ की शुरुआत से ही चंडीगढ़ से महाकुंभ जाने वाली सवारी की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही थी. जिसके चलते यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चंडीगढ़ से बस सर्विस शुरू की गई है.

कैसे मिलेगा टिकट:प्रयागराज के लिए जाने वाली बस की टिकट अब सवारियां आईएसबीटी-17 स्थित सीटीयू के काउंटर से ले सकते हैं. इसके अलावा, सीटीयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी बुकिंग कराई जा सकती है. बस में सुविधाएं भी मिलेंगी. रोजाना दोपहर 12 बजे से सेक्टर-17 से बस रवाना होगी. वहीं, बस में आरामदायक सीट, मोबाइल चार्जिंग, पानी पीने की सुविधा के साथ बस 19 घंटे का सफर तय करेंगी. इसके साथ ही रास्ते में बस 3 बार रोकी जाएंगी. इस दौरान सवारियां अपना ब्रेक ले सकती है.

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2025 : जल्द शुरू होगी एक और हेलीकाप्टर सेवा, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल

ये भी पढ़ें:प्रयागराज महाकुंभ; म्यांमार से आए संत को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने बनाया महामंडलेश्वर

Last Updated : Jan 24, 2025, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details