मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Sun Sep 22 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : Sep 22, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Sep 22, 2024, 10:51 PM IST

10:49 PM, 22 Sep 2024 (IST)

छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था से दुखी कमलनाथ, मोहन यादव को लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट - KAMAL NATH TARGET MOHAN YADAV

छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किये है. इस पोस्ट के जरिए कमलनाथ पर छिंदवाड़ा से भेदभाव करने का आरोप लगाया है. साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव से कानून व्यवस्था को लेकर विनती की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MOHAN YADAV GOVT

10:39 PM, 22 Sep 2024 (IST)

इंदौर में बाइक सवार महिला गड्ढे में गिरी, पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया मामला - Indore husband wife road accident

इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में सड़क खराब होने के कारण बाइक सवार एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को सिर में चोट लगी और वह कोमा में चली गई. पुलिस ने लापरवाही बरतने के मामले में बाइक चालक पति के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - INDORE PIT ACCIDENT

10:25 PM, 22 Sep 2024 (IST)

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप, अश्लील फोटो के नाम पर रखी ये डिमांड - Blackmailing After Friendship

ग्वालियर में दो युवकों पर एक युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं. इन दोनों युवकों ने पहले एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की इसके बाद उसके कुछ फोटो से छेड़छाड़ कर पैसों की डिमांड के नाम पर ब्लैकमेल करने लगे. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GWALIOR LATEST CRIME

10:12 PM, 22 Sep 2024 (IST)

टाइगर्स के घर में हाथियों की पार्टी, राजशाही पकवानों का खूब उठाया लुत्फ - PANNA ELEPHANT FESTIVAL

पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथी कैंप हिनौता में 3 दिनों तक चले रिजुविनेशन कैंप का रविवार को समापन किया गया. इन तीन दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. साथ ही हाथियों की खातिरदारी भी खूब की गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - HINAUTA ELEPHANT FESTIVAL

10:03 PM, 22 Sep 2024 (IST)

उज्जैन में दर्दनाक हादसा, सड़क पार कर रही बच्ची को हार्वेस्टर ने कुचला, हुई मौत - UJJAIN HARVESTER CRUSH GIRL

उज्जैन के बड़नगर विधानसभा स्थित रुणीजा गांव में शनिवार की रात सड़क पार कर रही बच्ची को हार्वेस्टर ने कुचल दिया. इस हादसे में 5 वर्षीय वंशिका पटीदार की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर हार्वेस्टर को कब्जे में ले लिया है. मामले में कार्रवाई जारी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UJJAIN ROAD ACCIDENT

09:55 PM, 22 Sep 2024 (IST)

मध्य प्रदेश में 18 साल बाह मानसून हुआ मेहरबान, जमकर बरसे बदरा, औसत से 15 प्रतिशत अधिक बारिश - IMD Weather Update MP

साल 2024 में मध्य प्रदेश बादल जमकर बरसे. रीवा को छोड़कर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हुई. 18 वर्षों में यह पहली बार है जब राज्य में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ''पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में 18 और 12 फीसदी अतिरिक्त बारिश हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP RECEIVED 15 PERCENT MORE RAIN

09:22 PM, 22 Sep 2024 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताए जीवन के 2 मूल मंत्र, आरोग्य भारती के कार्यक्रम में साझा किए अनुभव - Scindia Arogya Bharti Program

आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में शामिल होने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान आरोग्य भारतीय संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. अपने भाषण में उन्होंने पढ़ाई के दौरान मिले जीवन के गुरुमंत्र लोगों के साथ शेयर किए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - JYOTIRADITYA SCINDIA

08:32 PM, 22 Sep 2024 (IST)

छतरपुर में खेत ने उगला लाखों का गांजा, पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार - Chhatarpur Illegal Ganja Cultivated

छतरपुर के ग्राम सराई में गांजा की खेती की जा रही है, शनिवार को एसपी को मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली. जिस पर एसपी ने 5 थानों की पुलिस के साथ गांव में दबिश देकर खेत में लगे गांजे के पड़ों को जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को भी पकड़ा है. जब्त किए गए गांजा की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHATARPUR POLICE 3 ACCUSED ARREST

08:12 PM, 22 Sep 2024 (IST)

नेपानगर की पूर्व विधायक को MP-MLA कोर्ट में पेश होने का आदेश, सुमित्रा देवी कास्डेकर को नोटिस जारी - Court Issued Notice Former MLA

इंदौर एमपी एमएलए कोर्ट ने नेपानगर की पूर्व विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने उन्हें 27 सितंबर को सभी साक्ष्यों के साथ कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. मामला उनकी जन्म की अलग-अलग तारीखों से जुड़ा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FORMER MLA SUMITRA DEVI KASDEKAR

07:28 PM, 22 Sep 2024 (IST)

कर्ज लेकर कहां खर्च कर रही सरकार, मध्य प्रदेश सरकार फिर ले रही 5000 करोड़ का लोन - Mohan Yadav Government Take Loan

मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है. इस बार 5000 हजार करोड़ का कर्ज लिया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में मोहन यादव सरकार अभी तक 10 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. सरकार पर अब तक करीबन पौने 4 लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MOHAN GOVT UNDER DEBT

07:23 PM, 22 Sep 2024 (IST)

भोपाल में शिक्षक पर लगा नाबालिग छात्र से यौन शोषण का आरोप, इस तरह हुआ मामले का खुलासा - BHOPAL TEACHER MOLEST STUDENT

भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र ने अपने टीचर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है | Read More

ETV Bharat Live Updates - BHOPAL TEACHER MOLEST MINOR STUDENT

06:37 PM, 22 Sep 2024 (IST)

पिता ने उकसाया तो बेटा बन गया क्रिमिनल, राजगढ़ में पत्रकार के मर्डर का खुलासा - Rajgarh journalist murder case

राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हुई स्थानीय पत्रकार सलमान की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. पुलिस ने पुरानी रंजिश के बारे में भी जानकारी दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RAJGARH SARANGPUR PATRAKAR MURDER

06:05 PM, 22 Sep 2024 (IST)

पन्ना में धारदार हथियार से उड़ा दी गर्दन, सोते समय निर्मम तरीके से उतारा मौत के घाट - Panna Murder Case

पन्ना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. धारदार हथियार से गर्दन पर वार इतना खतरनाक था कि गर्दन आधी से ज्यादा कट गई जिससे घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई है और खून के छीटों से दीवार लाल हो गई. इधर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PANNA LATEST CRIME

05:46 PM, 22 Sep 2024 (IST)

पति पर पत्नी और बेटा-बेटी पर हमले का आरोप, बेटे की मौत, वजह जान चौंक जाएंगे - Rewa Husband Attacked Wife

रीवा में एक व्यक्ति पर पत्नी और बेटा-बेटी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. इस हमले में बेटे की मौके पर मौत हो गई. जबकि पत्नी और बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है. व्यक्ति ने चरित्र संदेह में पत्नी पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FATHER KILLED SON IN REWA

05:02 PM, 22 Sep 2024 (IST)

भोपाल में मध्यप्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों का शक्ति प्रदर्शन, वेतनमान और नौकरी में सुरक्षा की मांग - MP OUTSOURCED EMPLOYEES PROTEST

अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के सभी आउटसोर्स कर्मचारियों ने भोपाल में धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए जो न्यूनतम वेतनमान तय किया है, वह तो दिया जाए. कर्मचारियों का कहना है कि इस महंगाई में भी उन्हें 2 हजार रुपये वेतन मिल रहा है, जिससे घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - OUTSOURCED EMPLOYEES SALARY HIKE

04:22 PM, 22 Sep 2024 (IST)

कुएं में मिला गर्भवती महिला और मासूम बच्ची का बंधा हुआ शव, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप - MOTHER DAUGHTER DEAD BODY FOUND

देवास जिले के देवझिरी गांव में कई दिनों से लापता मां-बेटी का शव शनिवार को एक कुएं से बरामद किया गया है. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DEWAS IN LAWS ACCUSED OF MURDER

03:56 PM, 22 Sep 2024 (IST)

मुरैना में तेंदुए के कहर से ग्रामीणों में दहशत, पशुओं को बनाया शिकार, वन विभाग अलर्ट - Morena Leopard Terror

मुरैना के पोरसा क्षेत्र में 20 दिनों से तेंदुए ने कहर बरपा रखा है. जिसकी वजह से ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं. तेंदुआ कई मवेशी और बकरियों को शिकार बना चुका है. वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - LEOPARD ENTERED RAIPURA VILLAGE

03:30 PM, 22 Sep 2024 (IST)

दिसंबर में सभी ट्रेनों में लगेंगे चार जरनल कोच, अमृत भारत ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन जैसी फैसिलिटी - Indian Railway Board

भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार इटारसी पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे ढाई हजार जरनल कोच तैयार कर रही है. दिसंबर माह से सभी ट्रेनों में चार जनरल कोच लगाए जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ के लिए अमृत भारत ट्रेन के 50 नए रैंक बना रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RAILWAYS 2500 GENERAL COACHES

02:02 PM, 22 Sep 2024 (IST)

सिवनी में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में गंदगी का अंबार, लोगों ने उठाए सवाल - Seoni Swachchhta Pakhwada

सिवनी में सड़कों के किनारे कई जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में इस तरह की गंदगी देख लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वच्छता अभियान से जुड़े लोग सिर्फ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SEONI NEWS

01:15 PM, 22 Sep 2024 (IST)

बैतूल में जादू टोने के शक में महिला और बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - Betul Double Murder Case

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में जादू-टोने के शक में दो लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने दो अलग मामलों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले में जादू टोने के शक में हत्या के मामले अलग-अलग क्षेत्र से सामने आए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BETUL SUSPICION OF WITCHCRAFT

01:14 PM, 22 Sep 2024 (IST)

टाइगर्स का दीदार करने फिर हो जाएं तैयार, इस तारीख से खुल रहे मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स - Tiger Reserves Booking

मध्यप्रदेश के टाइगर लवर्स के लिए खुशखबरी है. मॉनसून के लंबे ब्रेक के बाद टाइगर रिजर्व्स फिर खुलने जा रहे हैं, जहां पर्यटक टाइगर्स का दीदार कर सकेंगे. मॉनसून सीजन के बाद अक्टूबर महीने से प्रदेश के सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के दरवाजे खुल जाएंगे, जिसके साथ ही कोर जोन की सफारी भी शुरू हो जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TIGER RESERVES OPENING SHORTLY

12:23 PM, 22 Sep 2024 (IST)

छतरपुर मुआवजे की मांग को लेकर धरना देने पहुंचे किसान, कलेक्ट्रेट के सामने लगाया टेंट, प्रशासन ने उखड़वाया - Khajuraho Kisan Andolan

खजुराहो फोरलेन के लिए अधिग्रहित किए गए जमीन की मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट धरना देने पहुंचे. बताया गया कि सालों बीत जाने के बाद भी 14 दलित किसान परिवार को आज तक मुआवजा नहीं मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों की समस्या की समाधान का आश्वासन दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHATARPUR FARMER COMPENSATION

12:00 PM, 22 Sep 2024 (IST)

सोयाबीन के तेल में महंगाई की आग, 5 दिनों से लगातार बढ़ रहे रेट, जेब पर इतना पड़ेगा भार - Soyabean Oil Price

सोयाबीन की फसल पर जहां कांग्रेस मूल्य वृद्धि को लेकर अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी ओर सोयाबीन तेल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. इसका असर आने वाले दिनों में लोगों की जेब पर पड़ सकता है. माना जा रहा है कि सोयाबीन के दाम बढ़ने से किसानों को तो फायदा होगा पर आम आदमी को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SOYABEAN OIL PRICE HIKE

11:37 AM, 22 Sep 2024 (IST)

भोपाल के इंजीनियर बैतूल में बनाया बंधक, 2 घंटे तक बेल्ट से पीटने का आरोप - Bhopal Engineer Hostage

भोपाल के इंजीनियर को बैतूल के निजी अस्पताल में बंधक बनाकर पीटने का आरोप है. इंजीनियर 2 घंटे तक बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया है. इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BHOPAL ENGINEER HOSTAGE IN BETUL

10:36 AM, 22 Sep 2024 (IST)

महिला ने पति को भेजा मंदिर, वापस लौट पति ने देखा ऐसा मंजर कि पैरों तले खिसक गई जमीन - Shivpuri Woman Committed Suicide

शिवपुरी में एक महिला ने पति को मंदिर भेजने के बाद घर पर आत्महत्या कर ली. महिला के पति ने बताया कि जब वह मंदिर से वापस आया तो पत्नी को मृत पाया. बताया गया कि वह जिद्दी और मानसिक रूप से बीमार भी थी. वहीं, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SHIVPURI NEWS

09:44 AM, 22 Sep 2024 (IST)

सवालों के घेरे में बीजेपी का सदस्यता अभियान, कांग्रेस ने लगाया जबरन सदस्य बनाने का आरोप - BJP Membership Drive

देश सहित मध्य प्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है. इस बीच छिंदवाड़ा से एक वीडियो सामने आया है. जिसे कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपते हुए बीजेपी पर जबरन सदस्य बनाने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने इसे फेक वीडियो बताया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CONGRESS ACCUSES BJP

09:36 AM, 22 Sep 2024 (IST)

जिन्ना के रास्ते पर महात्मा गांधी की कांग्रेस, राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान - Pramod Krishnam On Congress

भारत के श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम महाराज कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर चिंता जाहिर की. प्रमोद कृष्णम ने कहा ये सनातन को समाप्त करने की साजिश है. वहीं कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PRAMOD KRISHNAM ON TIRUPATI

09:06 AM, 22 Sep 2024 (IST)

विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ चुनाव याचिका में अब बैंक मैनेजर तलब, जबलपुर हाईकोर्ट का आदेश - Arif Masood Nomination Case

हाईकोर्ट ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के लोन संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए संबंधित शाखा के बैंक मैनेजर को तलब किया है. हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती देने वाले याचिका में की सुनवाई में एसबीआई अशोका गार्डन के ब्रांच मैनेजर को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने को कहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - JABALPUR HIGHCOURT ON ARIF MASOOD

07:53 AM, 22 Sep 2024 (IST)

अनूपपुर के अमलाई सोडा फैक्ट्री मे क्लोरीन गैस का रिसाव, लोगों को सांस लेने में परेशानी - Anuppur Soda Factory Gas Leak

अनूपपुर के अमलाई स्थित सोडा फैक्ट्री में शनिवार शाम क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. क्लोरीन गैस के कारण फैक्ट्री में मौजूद लोग और पास के रहवासियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके साथ ही आंखों में जलन और उल्टी की भी शिकायत सामने आई है. सभी का इलाज जारी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ANUPPUR CHLORINE GAS LEAK

07:33 AM, 22 Sep 2024 (IST)

परिवहन आरक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, हाईकोर्ट ने भी मांगा शासन से जवाब - Parivahan Arakshak Bharti

मध्य प्रदेश में एक बार फिर भर्ती परीक्षा में घोटाले का मामला उजागर हुआ है लेकिन इस बार यह फर्जीवाड़ा परिवहन आरक्षकों की भर्ती से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दरअसल, भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षित पदों पर भी यहां पुरुषों को भर्ती कर दिया गया है और अब ये आरक्षक बर्खास्तगी से बचने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TRANSPORT CONSTABLE BHARTI 2012

06:35 AM, 22 Sep 2024 (IST)

घिर गए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज - POCSO Act On BJP leader

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक अपने सांसद प्रतिनिधि के चलते घिरते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायकों और दूसरे प्रतिनिधि उनके खिलाफ हैं, वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UNION MINISTER VIRENDRA KHATIK

06:35 AM, 22 Sep 2024 (IST)

विवेक तंखा मानहानि मामले में हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, जमानती वारंट को कपिल सिब्बल ने दी चुनौती - Vivek Tanka Defamation Case

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा मानहानि मामले में हाईकोर्ट जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रखा है. दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ विवेक तंखा द्वारा 10 करोड़ की मानहानि का परिवाद दायर किया गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - JABALPUR HIGH COURT

07:43 AM, 22 Sep 2024 (IST)

घर और इस पौधे के नीचे सही नियम से जलाएं दीपक, नेगेटिव एनर्जी दौड़ कर भागेगी, देवी करेंगी प्रवेश - Vastu for Lighting Lamp at Home

सनातन धर्म में शुभ काम करने से पहले दीपक जलाने का विशेष महत्व है. यदि आप रोज शाम को अपने घरों में दीपक जलाते हैं, तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें. घर से परेशानियां दूर हो जाएंगी और घर पर लक्ष्मी जी की खास कृपा होगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VASTU SHASTRA FOR HOME
Last Updated : Sep 22, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details