लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने विधायकों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनहित की योजनाओं को ठप करने में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दयनीय हो चुकी है. आम जनता इलाज के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन सरकार के पास बजट की कमी का बहाना है.
सपा सरकार ने गरीबों के लिए बनाया था कैंसर इंस्टीट्यूट:मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने कैंसर इंस्टीट्यूट इसलिए बनाया था ताकि गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके और कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैले. हमने इस इंस्टीट्यूट को एक रिसर्च सेंटर के रूप में भी विकसित किया था, ताकि समय-समय पर डॉक्टर जागरूकता अभियान चला सकें, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे आगे बढ़ाने के बजाय राजनीतिक विद्वेष के चलते ठप कर दिया.
सपा मुखिया ने दावा किया कि उनकी सरकार ने जहां से काम छोड़ा था, भाजपा सरकार वहां से उसे आगे नहीं बढ़ा पाई. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें सबसे पहला मरीज आज मुझे गोरखपुर का मिला. जहां मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद एम्स में भी इलाज की व्यवस्था ठीक नहीं है और लोगों को लखनऊ आना पड़ रहा है.
सपा के प्रोजेक्ट पर भाजपा ने लगा दिया ब्रेकःअखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए थे. भाजपा सरकार ने उन्हें पूरा करने के बजाय रोकने का काम किया है. इकाना स्टेडियम हो या फिर कैंसर इंस्टीट्यूट, एचसीएल यह सब समाजवादी सरकार की देन हैं. हमने युवाओं को रोजगार दिया, उन्हें डिलीवरी बॉय नहीं बनाया, लेकिन भाजपा की सरकार विकास की योजनाओं को बर्बाद करने में लगी हुई है.