भिवानी: लोकसभा चुनाव 2024 का एलान कभी भी हो सकता है. चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में हैं. इसी क्रम में भारत चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को जारी कर दिया है. भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल के अनुसार मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में आसानी से खोज सकता है.
मतदाता सूची में कैसे देखें अपना नाम: भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि "भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में अपना नाम चेक करना बहुत ही आसान है. मतदाता ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए अपने राज्य एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम, अपना प्रथम एवं अंतिम नाम, जन्म तिथि और आयु इत्यादि की जानकारी देनी होगी". उन्होंने बताया कि "यदि आप अपने कंप्यूटर के जरिए यह काम कर रहे हैं तो सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in/voter/voter/ पर जाना होगा और इसमें दिख रहे सर्च इन इलेक्टोरल रोल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फार्म निकलेगा. आप इसमें जरूरी डिटेल भरने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने मतदाता सूची से संबंधित आपकी जानकारी सामने आ जाएगी. साथ ही यह भी पता लग जाएगा कि आपका वोट किस मतदान केंद्र पर है. इसके अलावा आप इसी पेज पर ईपीआईसी यानि एपीक नंबर के जरिए भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते है. वहीं अगर आपका फोन नंबर चुनाव आयोग में रजिस्टर है तो आप फोन नंबर डालकर भी अपना नाम देख सकते हैं".
मोबाइल पर कैसे चेक करें मतदाता सूची में नाम:भिवानी डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि "यदि आप मोबाइल फोन पर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको सबसे ऊपर सर्च नेम इन इलेक्टोरल रोल का ऑप्शन दिखेगा. इसमें क्लिक करने के बाद आपके पास वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक करने के चार विकल्प मिलेंगे. पहला मोबाइल नंबर, दूसरा क्यूआर कोड, तीसरा डिटेल और चौथा ईपीआईसी नंबर इन में से कोई एक विकल्प का चुनाव कर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में देख सकते हैं".