लखनऊ :मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शुक्रवार को मतदान जागरूकता जनसभा का आयोजन किया गया. भाजपा नेता इमरान खान की ओर से आयोजित सदर के नई बस्ती में इस सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता नीरज सिंह रहे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प सभी को दिलवाया.
कार्यक्रम में नीरज सिंह ने कहा कि बहुत ही सुंदर कार्यक्रम है. मैं कई जनसभा में गया हूं, लेकिन इतनी भव्य जनसभा कही नहीं हुई. इसमें इमरान खान और उनके साथियों ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा कि मतदान के दिन सबसे पहले जाकर मतदान करें, फिर कोई दूसरा काम करें. आज इस मंच पर सभी धर्मों के लोग बैठे हैं, यही हमारे देश की पहचान है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सभी धर्म और समुदाय के लिए काम किया है. सरकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है. लखनऊ में एयरपोर्ट में तीसरा टर्मिनल बन गया है, जिससे हज पर जाने वाले यात्रियों को बहुत ही सुविधा होगी. हम सबको मिलकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भरी मतों से विजयी बनाना है.
आयोजक इमरान खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को लगातार विकास के साथ जोड़ने का काम किया है. भारत देश का मुसलमान सुरक्षित ही नहीं, बल्कि वो खुशहाल भी है. मुस्लिम समाज की हर मामलों में यानी तालीम, तरक्की, रोजगार और उद्योग को बढ़ावा का काम भाजपा सरकार ने किया है. पीएम मोदी का उद्देश है कि मुस्लिम समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े. सबका साथ सबका विकास का नारा भारतवासियों के दिल में समा गया है.