छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी की वजह से खतरे में प्रजातंत्र और संविधान, मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा: शिव डहरिया - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

जांजगीर चांपा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी शिव डहरिया मंगलवार को कोरबा पहुंचे. ईटीवी से खास बातचीत में डहरिया ने बीजेपी पर संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी की वजह से लोकतंत्र खतरे में है.

JANJGIR CHAMPA CONGRESS CANDIDATE
जांजगीर चांपा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी शिव डहरिया

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 2, 2024, 7:05 PM IST

जांजगीर चांपा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी शिव डहरिया

कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में हार के बाद से लगातार कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम रख रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 11 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. जांजगीर चांपा से कांग्रेस ने शिव डहरिया को उम्मीदवार घोषित किया है. वह लगातार अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. मंगलवार को कोरबा पहुंचे शिव डहरिया ने बीजेपी पर कई ताबड़तोड़ हमले किए. ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कई दावे भी किए.

सवाल : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जिस तरह के परिणाम रहे हैं, उसके बाद दोबारा पार्टी ने आपको जांजगीर लोकसभा सीट पर चेहरा बनाया है, क्या कहेंगे?जवाब : हमारे पार्टी के कार्यकर्ता, हमारे विधायकगण और सभी लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. बड़ा अच्छा माहौल है, जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के अलावा जो 11 लोकसभा क्षेत्र हैं. सभी जगह कांग्रेस की स्थिति बेहतर है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार के कारण पूरे देश में रोष और गुस्सा व्याप्त है. उसका परिणाम इस बार ऐसा दिख रहा है कि हम लोग पहली बार लोकसभा में छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें जीतकर आएंगे.

सवाल : आपने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी होगी, लोगों से जुड़ भी रहे होंगे, इस दौरान लोग आपसे क्या कहते हैं?

जवाब : निश्चित रूप से हम सभी विधानसभा में गए हैं और सभी विधानसभा में लोगों का रुझान कांग्रेस की ओर दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी ने जो बातें की हैं, पहले जो घोषणाएं की थी और जो वादे किए थे उसको हम लोगों ने पूरा किया है. फिर चाहे वह किसानों की कर्जमाफी का मामला हो, बिजली बिल माफ करने की घोषणा हो. कई सारे वादे कांग्रेस ने पूरे किए हैं. कांग्रेस पार्टी ने खासतौर पर गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़े वर्ग के साथ ही सर्वसमाज के जो मामले और जो काम है. उसको पूरा करने का काम किया है. लोगों को सम्मान देने का काम यदि किसी पार्टी ने किया है तो वह कांग्रेस ने किया है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम करती है. आज भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से कम कर रही है उससे प्रजातंत्र को नुकसान हो रहा है. देश का संविधान खतरे में आ गया है. अब लोग भी यह समझ चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी को जाना चाहिए और फिर से कांग्रेस को आना चाहिए.

सवाल : आप जांजगीर से लड़ रहे हैं, भूपेश जी राजनांदगांव से, सभी अपना-अपना क्षेत्र छोड़कर चुनाव लड़ रहे हैं, यह कितनी बड़ी चुनौती है?

जवाब : देखिए यह कोई चुनौती नहीं है. पार्टी के चेहरे पर चुनाव होता है. पंजा छाप ही हमारा एकमात्र चेहरा है. पंजा छाप का चुनाव है, सारे लोग पंजे पर विश्वास करते हैं. कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करते हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी सभी 11 सीट जीतकर आएगी.

कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा, जांजगीर चांपा में चुनाव प्रचार

प्राण प्रतिष्ठा से दूरी पर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के डीएनए पर उठाए सवाल, डहरिया ने किया पलटवार

पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर ईडब्ल्यूएस की जमीन कब्जाने का आरोप, सामान्य सभा में उठे सवाल, जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details