मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज भरतपुर सोनहत में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने सरोज पांडेय को खड़ा किया है. दुर्ग लोकसभा सीट से इसके पहले सरोज पांडेय सांसद रह चुकी हैं. सीएम की विशाल आम सभा जनकपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में है. सीएम की चुनाव सभा को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जनकपुर में सीएम की चुनावी सभा:कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार होने वाला है. कोरबा लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने अपने सबसे दिग्गज और भरोसेमंद महिला नेत्री सरोज पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है. सरोज पांडेय का मुकाबला कांग्रेस की दिग्गज महिला नेत्री ज्योत्सना महंत से है. ज्योत्सना महंत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. कोरबा लोकसभा सीट को कांग्रेस की परंपरागत सीटों में गिना जाता है. कोरबा लोकसभा सीट पर विजय हासिल करने के लिए खुद चरणदास महंत मैदान में पत्नी के लिए वोट मांग रहे हैं. महंत लगातार इलाके में कैंप कर ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि सरोज पांडेय बाहरी प्रत्याशी हैं.