छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पकड़ी गई एमपी की शराब, निकाय चुनाव से पहले आबकारी विभाग का एक्शन - LIQUOR FROM MP CAUGHT IN CG

मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने मकान पर दबिश दी.

LIQUOR FROM MP CAUGHT IN CG
छत्तीसगढ़ में एमपी की शराब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2025, 9:55 PM IST

धमतरी: मध्य प्रदेश की शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश का खुलासा आबकारी विभाग ने किया है. धमतरी आबकारी विभाग ने देशी शराब का बड़ा जखीरा घोटेगांव से बरामद किया. पुलिस ने नगरी ब्लॉक के घोटेगांव से एक आरोपी को भी पकड़ा है. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि एक मकान में अवैध तरीके से शराब को जमा कर रखा गया है. मुखबिर की खबर के बाद आबकारी विभाग ने मौके पर रेड किया. रेड के दौरान लाखों की शराब जब्त की गई.

एमपी एक शराब की छत्तीसगढ़ में तस्करी:आबकारी विभाग की टीम अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. आबकारी विभाग ये पता लगाने में जुटी है कि मध्य प्रदेश की शराब आखिर छत्तीसगढ़ कैसे पहुंची. पकड़ी गई शराब को कहां पहुंचाना था. छत्तीसगढ़ में मड़ई मेले का आयोजन कई जगह पर किया जा रहा है. पकड़े गई शराब 26 पेटियों में बंद मिली है. पकड़े गए शराब की कीमत 1 लाख 23 हजार है. पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेश मरकाम है.

छत्तीसगढ़ में एमपी की शराब (ETV Bharat)

शराब को एक मकान में छिपाकर रखा गया था. पकड़ी गई शराब पर मध्य प्रदेश की बनी हुई है - प्रभाकर शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी, धमतरी

निकाय और पंचायत चुनाव करीब: छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है. आचार संहिता लगते ही कई पाबंदिया भी शासन लागू कर देगी. निकाय चुनाव से पहले देशी शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने आबकारी विभाग भी हैरान है.

कवर्धा में शराब दुकान हटाने के लिए स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा, तहसीलदार ने दिया ये आश्वासन
एमसीबी में मयखाना के खिलाफ मिशन, अवैध शराब के कारोबार पर एक्शन
भखारा शराब दुकान में लूट और मारपीट, धमतरी पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details