धमतरी: मध्य प्रदेश की शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश का खुलासा आबकारी विभाग ने किया है. धमतरी आबकारी विभाग ने देशी शराब का बड़ा जखीरा घोटेगांव से बरामद किया. पुलिस ने नगरी ब्लॉक के घोटेगांव से एक आरोपी को भी पकड़ा है. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि एक मकान में अवैध तरीके से शराब को जमा कर रखा गया है. मुखबिर की खबर के बाद आबकारी विभाग ने मौके पर रेड किया. रेड के दौरान लाखों की शराब जब्त की गई.
एमपी एक शराब की छत्तीसगढ़ में तस्करी:आबकारी विभाग की टीम अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. आबकारी विभाग ये पता लगाने में जुटी है कि मध्य प्रदेश की शराब आखिर छत्तीसगढ़ कैसे पहुंची. पकड़ी गई शराब को कहां पहुंचाना था. छत्तीसगढ़ में मड़ई मेले का आयोजन कई जगह पर किया जा रहा है. पकड़े गई शराब 26 पेटियों में बंद मिली है. पकड़े गए शराब की कीमत 1 लाख 23 हजार है. पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेश मरकाम है.