इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का शिकार तरह-तरह के फंदे लगाकर किए जा रहे हैं. इंदौर के मानपुर परिक्षेत्र में एक किसान के खेत में इसी तरह जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए 12 फंदों में से एक फंदे में फंसकर एक तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग ने स्थानीय किसान समेत 3 लोगों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया है.
दम घुटने से हुई तेंदुए की मौत
इंदौर डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि "मानपुर वन परिक्षेत्र में किसानों के द्वारा अपने खेत में एक दो नहीं बल्कि 12 फंदे लगाकर रखे गए थे. जो मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले क्लच वायर से बनाए गए थे. इन फंदों में जंगली सूअर या हिरण तो नहीं फंसा लेकिन रात के अंधेरे में 7 साल का एक तेंदुआ फंस गया. तेंदूए ने फंदे से निकलने की हर संभव कोशिश की लेकिन बाद में उसी फंदे से फांसी लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई".
किसान समेत तीनोंं आरोपी गिरफ्तार
वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि "वन्य प्राणियों के शिकार के लिए यह फंदे स्थानीय किसान राहुल राजेंद्र पाटीदार, विकास और रामचंद्र नामक कर्मचारी द्वारा अपने खेत में वन्य प्राणियों का शिकार करने के उद्देश्य से लगाए थे. लेकिन उसमें तेंदुआ फंस गया और दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पंचनामा बनाकर इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच करने के बाद प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.