मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ, हुई दर्दनाक मौत - leopard died manpur indore

मानपुर परिक्षेत्र में किसान ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए फंदे लगाए थे. इनमें से एक फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत हो गई. तेंदूए के मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर पंचनामा बनाया. इस प्रकरण में किसान सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है.

LEOPARD DIED MANPUR INDORE
जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 5:38 PM IST

जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ

इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का शिकार तरह-तरह के फंदे लगाकर किए जा रहे हैं. इंदौर के मानपुर परिक्षेत्र में एक किसान के खेत में इसी तरह जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए 12 फंदों में से एक फंदे में फंसकर एक तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग ने स्थानीय किसान समेत 3 लोगों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया है.

दम घुटने से हुई तेंदुए की मौत

इंदौर डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि "मानपुर वन परिक्षेत्र में किसानों के द्वारा अपने खेत में एक दो नहीं बल्कि 12 फंदे लगाकर रखे गए थे. जो मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले क्लच वायर से बनाए गए थे. इन फंदों में जंगली सूअर या हिरण तो नहीं फंसा लेकिन रात के अंधेरे में 7 साल का एक तेंदुआ फंस गया. तेंदूए ने फंदे से निकलने की हर संभव कोशिश की लेकिन बाद में उसी फंदे से फांसी लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई".

किसान समेत तीनोंं आरोपी गिरफ्तार

वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि "वन्य प्राणियों के शिकार के लिए यह फंदे स्थानीय किसान राहुल राजेंद्र पाटीदार, विकास और रामचंद्र नामक कर्मचारी द्वारा अपने खेत में वन्य प्राणियों का शिकार करने के उद्देश्य से लगाए थे. लेकिन उसमें तेंदुआ फंस गया और दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पंचनामा बनाकर इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच करने के बाद प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

यहां पढ़ें...

सागर में फंदा लगाकर शिकारियों ने किया तेंदुए का शिकार, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

शाहपुर में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान, फिर किए दो शिकार, वन विभाग को लगाने पड़े कैमरे

7 साल की सजा का प्रवधान

इस प्रकरण में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के मामलों में 7 साल की सजा का प्रावधान मौजूद है. फिलहाल क्षेत्र के सरपंच को बुलाकर पंचनामा बनाकर मृत तेंदुए का दाह संस्कार कर दिया गया है. गौरतलब है कि तमाम प्रयासों के बावजूद मानपुर वन रेंज में वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाएं नहीं रुक रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details