बागेश्वर: पहाड़ों पर वन्यजीव लगातार हिंसक हो रहे हैं, जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी क्रम में जनपद बागेश्वर के तहसील क्षेत्र कांडा अंतर्गत आने वाले औलानी डांगा में तेंदुए ने तीन वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं.
तीन वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने बनाया निवाला:बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम 5:00 बजे तीन वर्षीय बच्ची अपने आंगन में खेल रही थी. इस दौरान घर के बाहर घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. परिजनों ने मासूम को तेंदुए के चंगुल से छोड़ने का खूब प्रयास किया, लेकिन तेंदुआ बच्ची को लेकर वहां से भाग गया.