उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में गुलदार ने तीन महिलाओं पर घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल - LEOPARD ATTACKS WOMEN

पिथौरागढ़ के सलकोट में गुलदार ने तीन महिलाओं पर घात लगाकर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में तीनों महिलाएं गंभीर घायल हो गई.

Pithoragarh Leopard attacks
गुलदार ने महिलाओं पर किया हमला (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2024, 9:32 AM IST

पिथौरागढ़:सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के बांस क्षेत्र में खतीगांव के सलकोट में तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में तीन महिलाएं घायल हो गई. गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंचने के बाद मौके के लिए रवाना हुई. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर खतीगांव ग्राम सभा के सलकोट में सुबह घर के आंगन में च्यूड़े कूट रही तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. महिलाओं के शोर मचाने पर घरों में मौजूद लोग बाहर निकले और सभी के हल्ला करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. गुलदार हमले में पदमा देवी, कस्तूरा देवी व मीना देवी घायल हो गई. जिसमें से दो महिलाओं के पांव व एक महिला के हाथ में गंभीर घाव बताए जा रहे हैं.

आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी था. हमले की सूचना पर वन विभाग रेंजर पूरन सिंह देउपा की अगुवाई में उप वन क्षेत्राधिकारी कुणाल बिष्ट, वन दरोगा तेज सिंह, महिमा स्यालाकोटी, वन आरक्षी गिरीश जोशी, मनोज ज्याला, प्रियंका पंत, नीलम जोशी, प्रकाश जोशी, योगेश पांडे भारती मौके को रवाना हो गए हैं. इधर गुलदार के हमले से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है.
पढ़ें-टिहरी में गुलदार का आतंक, 13 वर्षीय लड़की को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details