गुरुग्राम:साइबर सिटीगुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा मानेसर ने राठी गैंग के सरगना सहित आधा दर्जन बदमाशों को काबू किया है. इन बदमाशों पर करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. एक बड़ी कंपनी से रंगदारी मांगने में भी इनका नाम सामने आया था. रंगदारी ना मिलने पर ये लोग बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
राठी गैंग का मुखिया भी गिरफ्त में
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो राठी गैंग के मुख्य सूत्रधार धीरज नखडौला द्वारा सेक्टर-80 में अर्थ मूविंग का काम कर रही कंपनी के अधिकारियों को एक धमकी भरा पत्र दिया गया था. इसमें रंगदारी की मांग की गई थी. रुपए ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राठी गैंग का मुख्य सूत्रधार धीरज अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है. उसके पास हथियार भी हैं.
अवैध हथियार बरामद
सूचना पर मानेसर अपराध शाखा की टीम ने गांव नखडौला में बताए गए स्थान पर रेड की और आरोपियों को काबू कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से देसी और विदेशी हथियार सहित करीब तीन दर्जन कारतूस भी बरामद किए गये हैं.