हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को फॉरवर्ड गियर की बजाय रिवर्स गियर में चला रही है कांग्रेस सरकार- जयराम ठाकुर

Jairam Thakur On Sukhu Govt: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश को फॉरवर्ड गियर में चलाने के बजाए रिवर्स गियर में चला रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Jairam Thakur On Sukhu Govt
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 7:05 PM IST

धर्मशाला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना एक चौथाई कार्यकाल पूरा कर चुकी है, लेकिन प्रदेश और प्रदेशवासियों का हित उनकी प्राथमिकता में कहीं नहीं है. सरकार सिर्फ अपने विधायकों और मंत्रियों को संतुष्ट करने में लगी है, जबकि प्रदेश के लोग सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण सड़कों पर उतर गए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आम जन सरकार के विकास और सुविधाओं की बात यह सरकार कब करेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल के प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार आई है. जिसका विकास से कोई लेना देना नहीं है. यह सरकार प्रदेश को फॉरवर्ड गियर के बजाय रिवर्स गियर में ले जा रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कर्ज लेने, विकास न करने के साथ-साथ प्रदेश के लोगों से झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है.

'पिछली सरकार को कोस कर सरकार चलाना चाह रहे कांग्रेसी':नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने पहले फैसले से लेकर अब तक इस सरकार ने एक भी जनहित के काम नहीं किए हैं. आज 14 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस के पास लोगों को बताने के लिए एक भी काम नहीं हैं. जिसे बताकर प्रदेश के लोगों को कह सकें कि हमने भी कुछ किया है. सिर्फ पिछली सरकार को कोस कर कांग्रेस के लोग सरकार चलाना चाह रहे हैं. आज विपक्ष ही नहीं कांग्रेस के विधायक और महत्वपूर्ण पदाधिकारी सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. इस सरकार से न प्रदेश के लोग खुश हैं न ही कांग्रेस के विधायक मंत्री और पार्टी के नेता और पदाधिकारी. ऐसे में कांग्रेस का क्या भविष्य हो सकता है. अपने ही नेताओं द्वारा सरकार पर सवाल उठाना सरकार के नाकामी की कहानी कहने के लिए काफी है.

'लोगों ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय किया है':जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश से मिल रहे अपार जनसमर्थन से यह साफ हो गया है कि देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय कर लिया है. इस बार देश के लोग प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक जनमत के साथ विजयी बनाएँगे और इसमें हिमाचल प्रदेश के हर बूथ से बीजेपी को जीत मिलेगी.

ये भी पढे़ं-अरे अरे अरे! जिप्सी से कूदा ड्राइवर और पुलिस का जवान, बर्फ पर फिसल रही गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details