छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में एसपी दफ्तर पर वकीलों ने बोला हल्ला, जानिए क्यों नाराज है वर्दीवालों से वकील - एसपी दफ्तर पर वकीलों ने बोला हल्ला

Lawyers demonstrated at SP office in Bilaspur जिला अधिवक्ता संघ ने बिलासपुर में एसपी दफ्तर पर हल्ला बोलते हुए जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. नाराज वकीलों का आरोप था कि डायल 112 के ड्राइवर और पुलिस के जवान ने उनके साथी के साथ मारपीट की है.

Lawyers demonstrated at SP office
एसपी दफ्तर पर वकीलों ने बोला हल्ला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 8:14 PM IST

एसपी दफ्तर पर वकीलों ने बोला हल्ला

बिलासपुर:अपने साथी की पिटाई से नाराज बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ ने एसपी दफ्तर का घेराव किया. एसपी दफ्तर पहुंचे वकीलों का कहना था कि डायल 112 के जवान और ड्राइवर ने बिना वजह उनके साथी के साथ मारपीट की. वकील से मारपीट और वकील को खीचकर पुलिस गाड़ी में बिठाने का वीडियो भी सामने आया था. नाराज वकीलों की मांग है कि जिन पुलिस वालों पर पिटाई का आरोप लगा है उनपर मामला दर्ज किया जाए. वकीलों की ये भी मांग थी कि आरोपी वकील पर जो सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा लगा है उसे वापस लिया जाए.

पुलिस कार्यालय पर लगे मुर्दाबाद के नारे: अपने साथी वकील को न्याय दिलाने की मांग लेकर एसपी से मिलने पहुंचे वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया. नाराज वकीलों से मुलाकात के दौरान एसपी संतोष कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया कि जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. नाराज वकीलों का आरोप था कि पुलिस की कार्यशैली ठीक नहीं है. बेवजह किसी को थाने में बिठाना और बिना जुर्म के मामला दर्ज कर लेना ठीक नहीं है. पुलिस को चाहिए कि ऐसे पुलिसकर्मियों को दंडित करे.

विवाद के पीछे क्या थी वजह:पुलिस के मुताबिक पीड़ित वकील अनुराग पांडेय और उनकी पत्नी का घर के भीतर विवाद चल रहा था. आवाज जब जोर जोर से बाहर जाने लगी तो किसी ने इस बात की खबर पुलिस को कर दी. मौके पर पुलिस की डायल 112 टीम पहुंची और जबरन दरवाजा खुलवाकर वकील अनुराग पांडेय को गाड़ी में बिठा लिया. आरोप है कि इस दौरान पुलिस अनुराग पांडेय के साथ बदसलूकी भी की. पीड़ित के वकील का कहना है कि मामला घरेलू था उसके बावजूद पुलिस ने उनके थाने में बिठाकर परेशान किया. पुलिस ने पीड़ित पर ही उल्टे सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कर लिया.

आईपीएस अंकिता शर्मा ड्रग केस में रायपुर स्पेशल कोर्ट में पेश, वकील के सवाल पर देती रही गोलमोल जवाब
कोरबा में क्लांइट को जेल भेजने का आदेश जारी करने पर भड़के वकील
एससीबीए अध्यक्ष ने CJI को लिखा पत्र, बार के वरिष्ठ सदस्य के खुले पत्र पर जताया आश्चर्य
Last Updated : Feb 5, 2024, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details