छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में पति की मौत के बाद दूसरी पत्नी ने जमीन बिल्डर को बेची, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट - BHILAI CRIME

भिलाई में पति की मौत के बाद उसकी दो पत्नियों में जमीन के विवाद का मामला सामने आया.

BHILAI LAND DISPUTE
भिलाई में दो पत्नियों के बीच जमीन विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 8:31 AM IST

Updated : Jan 15, 2025, 10:12 AM IST

भिलाई:नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. जमीन विवाद दो पत्नियों के बीच हुआ है. पति की मौत हो चुकी है. पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी पर जमीन धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

दो पत्नियों के बीच जमीन विवाद: भिलाई सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि समारुलाल गायकवाड़ बीएसपी कर्मी था. जिसकी कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है. उसकी दो पत्नी है. पहली पत्नी का नाम राजकुमारी गायकवाड़ है. उससे उसके 5 बच्चे हैं. दूसरी पत्नी का नाम सतरूपा गायकवाड़ है. जिसके दो बच्चे है. समारुलाल गायकवाड़ के नाम पर रिसाली बस्ती में 80 डिसमिल जमीन थी. दूसरी पत्नी सतरुपा गायकवाड़ पर पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि उसने पति की मौत के बाद पति के नाम की 80 डिसमिल जमीन तहसीलदार से मिलकर अपने नाम कराया. इसके बाद 1 करोड़ 20 लाख रुपए में जमीन का सौदा किसी बिल्डर से कर उसे बेच दिया.

भिलाई में दो पत्नियों के बीच जमीन विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप:सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने आगे बताया पहली पत्नी राजकुमारी गायकवाड़ को जब इस मामले के बारे में बता चला तो उसने कोर्ट में 156(3) परिवाद दायर किया. कोर्ट के आदेश पर नेवई थाने पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों सतरुपा गायकवाड़, बेटी रश्मि गायकवाड़, बेटा पारस गायकवाड़ और रिश्तेदार अखिलेश मारकंडेय के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है. साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

भिलाई प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमले के आरोपियों को रिमांड, सीन रिक्रिएट कर सकती है पुलिस
गार्ड को गोली मारकर 78 लाख की लूट, जांजगीर चांपा पुलिस को नहीं मिला लुटेरों का सुराग
मिशन रक्षक से पुलिस बाहरी व्यक्तियों की रखेगी जानकारी,जानिए कैसे करेगा सिस्टम काम
Last Updated : Jan 15, 2025, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details