कुरुक्षेत्र: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दिल्ली की तरफ से आ रही रोडवेज बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर खानपुर कोलिया गांव के पास हादसे का शिकार हो गई. अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद रोडवेज बस चालक की मौत हो गई जबकि करीब 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को और एंबुलेंस को दी गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया. कड़ी मशक्कत के बाद बस चालक को बाहर निकाला गया लेकिन जब उसको इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. सुरक्षित लोगों को दूसरी बस से भेज दिया गया.
रोडवेज विभाग के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सोनीपत डिपो की बस थी, जो दिल्ली बस स्टैंड से चली थी और इसको कुरुक्षेत्र से होते हुए अमृतसर सवारियों को लेकर जा रही थी. तभी कुरुक्षेत्र के पास हादसा हो गया. जिस समय यहां हादसा हुआ है उस समय बस में करीब 50 सवारियां बैठी हुई थी. माना यह जा रहा है कि ट्रक चालक के अनियंत्रित होने के चलते ये हादसा हुआ है. फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.