चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव और सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने डबवाली रेलवे स्टेशन पर 'यात्री सुविधाओं की कमी' को उजागर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. सैलजा ने ट्रेनों के विस्तार की भी सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन सेवाओं के विस्तार से ना केवल हरियाणा बल्कि पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों, खासकर व्यापारियों को भी लाभ होगा. अपने पत्र की एक प्रति उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी की.
कुमारी सैलजा का रेल मंत्री को पत्र: सैलजा ने रेल मंत्री को लिखे पत्र (Selja letter to Railway Minister) में बताया कि सिरसा जिले में मंडी डबवाली हरियाणा का एक महत्वपूर्ण उपखंड है. जो पंजाब और राजस्थान के पड़ोस में स्थित है. डबवाली रेलवे स्टेशन एक आदर्श रेलवे स्टेशन है. देश के दूरदराज के हिस्सों से अपनी महत्ता और कनेक्टिविटी के बावजूद डबवाली में पर्याप्त यात्री सुविधाओं का अभाव है. जिसे दुरुस्त किया जाना चाहिए.
ट्रेनों के विस्तार पर दिया जोर: सैलजा ने मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन (Dabwali Railway Station Sirsa) से लुधियाना, अमृतसर, कालका, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवाओं और हनुमानगढ़ तक कुछ ट्रेनों के विस्तार की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने डबवाली से लुधियाना और अमृतसर तक सीधी रेल सेवा शुरू करने का अनुरोध किया.
बाड़मेर से कालका तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की अपील: सैलजा ने लिखा कि पहले बाड़मेर से कालका तक पैसेंजर ट्रेन चलती थी, जिसे बाद में हरिद्वार-ऋषिकेश तक बढ़ा दिया गया. उन्होंने इस ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का आग्रह किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने जोधपुर और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों को फिरोजपुर तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा की बचत होगी, क्योंकि ये दिल्ली मार्ग से बचता है.