हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुमारी सैलजा ने फिर जताई विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, सीएम चेहरे को लेकर भी दी प्रतिक्रिया - Kumari Selja on Haryana Election

Kumari Selja on Haryana Election: एक बार फिर से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. कुमारी सैलजा ने इसका फैसला हाईकमान पर छोड़ा है.

Kumari Selja on Haryana Election
Kumari Selja on Haryana Election (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2024, 2:24 PM IST

कुमारी सैलजा ने फिर जताई विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, कहा- हाईकमान करेगा अंतिम फैसला (Etv Bharat)

हिसार: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने एक बार फिर से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस फैसले के ऊपर हाईकमान का ठप्पा लगना जरूरी है. कुमारी सैलजा ने कहा कि फिलहाल मैं सीटिंग सांसद हूं, लेकिन मेरी इच्छा जरूर है कि मैं विधानसभा चुनाव लडूं.

कुमारी सैलजा ने जताई विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा: कांग्रेस चुनाव प्रभारी बाबरिया साफ कर चुके हैं कि सीटिंग सांसद को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा. इस सवाल पर सैलजा ने कहा कि आखिरी फैसला हाईकमान का होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाती है, तो मुख्यमंत्री का फैसला हाईकमान करेगा और हम तो सिपाही हैं.

'हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस को माना विकल्प': सैलजा ने भाजपा सरकार से जनसंख्या जनगणना जाति आधार पर कराने की मांग की. कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में समीकरण यही है कि भाजपा की दस साल सरकार रही और अब इनकी भारी एंटी इनकंबेंसी है. भाजपा की सहयोगी पार्टी रही जेजेपी के खिलाफ भी एंटी इनकंबेंसी है. उन्होंने कहा कि अब हरिाणा के लोगों ने कांग्रेस को विकल्प मान लिया है.

सैलजा ने कांग्रेस की गुटबाजी पर दी प्रतिक्रिया: कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें हर पार्टी व संगठन में होती रहती हैं परन्तु जब चुनाव आता है तो सब अपने काम में लग जाते हैं. आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सतेन्द्र सिंह ने कहा कि ये मेरी घर वापसी है. मैंने अपना अधिकतर राजनीतिक समय कांग्रेस के साथ बिताया है.

आम आदमी पार्टी के नेता कांग्रेस में हुए शामिल: कांग्रेस में शामिल हुए सतेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ मुद्दों की वजह से कांग्रेस छोड़कर जाना पड़ा था परन्तु अब पूरे प्रदेश के विकास के लिए फिर से कांग्रेस में शामिल हुआ हूं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश को बनाने का काम जिस पार्टी ने किया उसी के साथ लगकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ मतभेद थे परन्तु मनभेद कभी नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- 31 अगस्त को आ सकती है हरियाणा बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, करीब 40-50 नामों की हो सकती है घोषणा - Haryana BJP Candidate List

ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला ने इनेलो में लगाई सेंध! बीजेपी विधायक लीलाराम पर कसा तंज, बोले- अब कैथल में चाहिए जनता की सरकार - INLD leaders joined Congress

ABOUT THE AUTHOR

...view details