हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली विंटर कार्निवल में युवक की हत्या, परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप - MANALI MURDER CASE

मनाली में विंटर कार्निवल के दौरान एक युवक की हत्या हो गई. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Manali Murder Case
मनाली हत्या मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 7:02 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 7:33 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में 20 से 24 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल मनाया जा रहा है. वहीं विंटर कार्निवल के दौरान मनाली में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का ये मामला मनु रंगशाला में पेश आया है. जहां पर हजारों की संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे. वहीं, मनु रंगशाला के पीछे एक युवक की हत्या होने का पता चलते ही लोगों में भगदड़ मच गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस की टीम अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मृतक युवक के परिजन (ETV Bharat)

पुलिस पर अभद्रता का आरोप

मृतक युवक की पहचान दक्ष के तौर पर हुई है, वो मनाली के वशिष्ठ गांव का रहने वाला था. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने मनाली अस्पताल में पहुंचकर एक पुलिस अधिकारी पर भी अभद्रता का आरोप लगाया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. मृतक युवक के चाचा श्यामलाल ने बताया कि जब वे मनाली अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया, लेकिन एक अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर उनके साथ अभद्रता की गई. ऐसे में उस अधिकारी के खिलाफ भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.

प्रदर्शन करने की चेतावनी

श्यामलाल ने बताया, "मनाली की मनु रंगशाला में सभी लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे थे. तभी मनु रंगशाला के बैक स्टेज में मेरे भतीजे की हत्या कर दी गई. मनाली पुलिस जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें. वरना वीरवार को मृतक युवक का शव माल रोड पर रखा जाएगा और मनाली घाटी के सभी लोग मिलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे."

वहीं डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया,"पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है और जल्द ही युवक की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."

ये भी पढ़ें: महिला कर्मी से छेड़छाड़ और किडनैपिंग मामले में आरोपी की बढ़ी चौतरफा मुश्किलें, लुकआउट सकुर्लर जारी, शिक्षण संस्थान ने निदेशक पद से हटाया

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नाबालिग स्कूली छात्रा से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का भी आरोप

Last Updated : Jan 23, 2025, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details