कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में 20 से 24 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल मनाया जा रहा है. वहीं विंटर कार्निवल के दौरान मनाली में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का ये मामला मनु रंगशाला में पेश आया है. जहां पर हजारों की संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे. वहीं, मनु रंगशाला के पीछे एक युवक की हत्या होने का पता चलते ही लोगों में भगदड़ मच गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस की टीम अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस पर अभद्रता का आरोप
मृतक युवक की पहचान दक्ष के तौर पर हुई है, वो मनाली के वशिष्ठ गांव का रहने वाला था. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने मनाली अस्पताल में पहुंचकर एक पुलिस अधिकारी पर भी अभद्रता का आरोप लगाया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. मृतक युवक के चाचा श्यामलाल ने बताया कि जब वे मनाली अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया, लेकिन एक अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर उनके साथ अभद्रता की गई. ऐसे में उस अधिकारी के खिलाफ भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.
प्रदर्शन करने की चेतावनी