कुल्लू: जिला कुल्लू में बुधवार रात हुई भारी बारिश के चलते कुल्लू से मनाली सड़क मार्ग को खासा नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते अब गाड़ियों को रायसन से वाया लेफ्ट बैंक होते हुए मनाली भेजा जा रहा है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाली वोल्वो बसें भी रामशिला तक ही पहुंच पा रही है. ऐसे में मनाली से कुल्लू आने वाले लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
क्लॉथ और रायसन के पास सड़क क्षतिग्रस्त
भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण क्लॉथ के पास और रायसन के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में यहां से गाड़ियों की आवाजाही को अब पूरी तरह से रोक दिया गया है. वहीं, शुक्रवार को भी ब्यास नदी उफान पर रही. जिसके चलते अभी तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. रायसन में बने पुल के जरिए गाड़ियों को मनाली की ओर भेजा जा रहा है. जिसके चलते लेफ्ट बैंक सड़क मार्ग पर भी वाहन चालकों को जाम की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
रायसन के पास कुल्लू मनाली रोड बंद (ETV Bharat) पिछले साल भी टूटी थी सड़क
स्थानीय निवासी नारायण ठाकुर ने बताया कि बीते साल भी बाढ़ के चलते इस सड़क मार्ग को खासा नुकसान पहुंचा था, लेकिन उसके बाद भी एनएचएआई के द्वारा सड़क के बचाव की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है. यहां पर सड़क बिल्कुल नदी के किनारे है और बाढ़ में हर बार सड़क को नुकसान पहुंचेगा. ऐसे में एनएचएआई को चाहिए कि वह सड़क के लिए कोई और विकल्प भी तैयार रखें, ताकि कुल्लू से मनाली जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
"रामशिला से लेफ्ट बैंक होते हुए वाहनों की आवाजाही जारी है. छरुडू के पास सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन रायसन से वाहनों को भेजा जा रहा है. जैसे ही मौसम साफ होता है तो उसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों को सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए जाएंगे. मौसम विभाग के द्वारा अभी भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और ऐसे में लोग नदी नालों से दूर रहें." - तोरुल एस रवीश, डीसी कुल्लू
ये भी पढ़ें: हिमाचल में तबाही का वीडियो, 3 जिलों में बादल फटने के बाद नदी और डैम बजा रहे खतरे की घंटी, भूलकर भी ना करें ये काम
ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी पड़ सकते हैं अगले 24 घंटे, जानिए मौसम विभाग ने कहां-कहां जारी किया है भारी बारिश का अलर्ट