कुचामनसिटी. गत दिसम्बर माह में रेलवे स्टेशन रोड कुचामन में संचालित मारवाड़ पीजी महाविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती महाविद्यालय अजमेर की ओर से अंतर महाविद्यालय छात्र-छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को युनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड ने 16 मार्च को अमृतसर (पंजाब) के लिए अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना किया.
जिम्नास्टिक कोच बाबूलाल कमेडिया के अनुसार महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविधालय अजमेर की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में कुचामन के खिलाड़ी भाग लेते आ रहे हैं. कई वर्षों से विजेता बनते भी आ रहे हैं. अजमेर, भीलवाड़ा और मुंडवा से हमेशा हर वर्ष कड़ा मुक़ाबला होता है, फिर भी कुचामन जैसे छोटे कस्बे से इस वर्ष 7 खिलाड़ियों का चयन होना मारवाड़ महाविद्यालय व कुचामनसिटी के लिए गौरव का पल है.