छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोटा में इस बीमारी का कहर, 4 की हो चुकी है मौत, कई मरीजों से अस्पताल फुल - Kota Malaria Outbreak

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 25, 2024, 8:09 AM IST

Kota Malaria Outbreak छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम शुरू होते ही मलेरिया, डायरिया और डेंगू फैलता जा रहा है. बिलासपुर में सबसे ज्यादा इन बीमारियों का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हर रोज मलेरिया और डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं.

Kota Malaria Outbreak
कोटा में मलेरिया (ETV Bharat)

बिलासपुर:कोटा में मलेरिया तो रतनपुर में डायरिया लगातार फैलता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के दावों के बाद भी डायरिया और मलेरिया के मरीज कम नहीं हो रहे हैं. कोटा में मलेरिया के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. एक दिन में लगभग 15 से 20 नए मरीज आ रहे हैं. इधर रतनपुर में डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है. 20 नए मरीज डायरिया से पीड़ित है. अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर: बुधवार को कोटा में मलेरिया के 16 नए मरीज मिले हैं. बीते 15 दिनों से लगातार मलेरिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. अब तक यहां मलेरिया से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रतनपुर क्षेत्र में डायरिया के 20 मरीजों की पहचान की गई है. जिले में डायरिया के अब तक 586 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से एक मौत भी हुई है.

डायरिया, मलेरिया के मरीजों से अस्पताल फुल: कोटा में डायरिया के 70, बिल्हा में 20, मस्तूरी में 30, सकरी में 150 और बिलासपुर शहर में 70 मरीज मिले थे, जो अब ठीक हो गए हैं. रतनपुर में डायरिया का प्रकोप जारी है. हालात ऐसी है कि जिला अस्पताल के 50 बेड फुल हैं. रतनपुर में डायरिया के 150 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मौसमी बीमारी की कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सिम्स, जिला अस्पताल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उपस्वास्थ्य केंद्रों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में पीरियड्स लीव, महीने में एक दिन मासिक धर्म अवकाश नीति की घोषणा, 1 जुलाई से लागू - Menstrual Leave
दुर्ग में डायरिया आउट ऑफ कंट्रोल, अब तक मिले 213 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - Diarrhea outbreak
रतनपुर में डायरिया बेकाबू, कंदईपारा में मिले 22 नए मरीज - Diarrhea

ABOUT THE AUTHOR

...view details