कोलकाता डॉक्टर रेप हत्या केस पर छत्तीसगढ़ में उबाल, रायपुर एम्स के डॉक्टरों ने भरी हुंकार - Kolkata Doctor Rape Murder Case - KOLKATA DOCTOR RAPE MURDER CASE
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का विरोध छत्तीसगढ़ में भी हो रहा है. रायपुर एम्स में डॉक्टरों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया. हालांकि अस्पताल ओपीडी सेवा बंद रही.
रायपुर एम्स के डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
रायपुर: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8 और 9 अगस्त की दरमियानी रात एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर पूरे देश में उबाल है. छत्तीसगढ़ में भी इस घटना को लेकर भी गुस्सा है. इस विरोध का असर छत्तीसगढ़ में भी लगातार देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को रायपुर एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का विरोध किया.
ओपीडी सेवा रही प्रदर्शन के दौरान बंद:विरोध प्रदर्शन के दौरान रायपुर एम्स में ओपीडी सेवा बंद रही. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया था. 14 अगस्त को रायपुर के मेकाहारा के जूनियर डॉक्टरों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. जूनियर डॉक्टरों की ओर से किए गए हड़ताल से इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी की सेवाएं पूरी तरह से बाधित रही.
हत्या के विरोध में प्रदर्शन:इस बारे में रायपुर एम्स के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने इस घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि, "महिला ट्रेनी डॉक्टर की निर्मम हत्या की गई है. कानून और एजेंसियां दोषियों को सजा दिलाएगी. हम ऐसी उम्मीद करते हैं. रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्य के डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया है."
जानिए क्या है पूरा मामला: कोलकाता की राधा गोविंद कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली थी. जानकारी के मुताबिक 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात तीन और डॉक्टर के साथ वो नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें से दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के थे और एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से भी था. उसने उस रात इन सभी डॉक्टर और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था. इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब 2 बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हाल में चली गई थी, जिसके बाद उसके साथ जघन्य घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पूरे देश में इसे लेकर विरोध जारी है.