जयपुर : प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में से खींवसर विधानसभा सीट पर राजनीतिक लिहाज से बीजेपी को बड़ी राहत मिली है. विधानसभा चुनाव 2023 में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़कर बीजेपी को नुकसान पहुंचाने वाले दुर्ग सिंह चौहान ने उपचुनाव में ना केवल भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा का समर्थन दिया, बल्कि भाजपा में शामिल हो गए. दुर्ग सिंह ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ शुक्रवार देर शाम भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया.
2023 विधानसभा में लिए थे 15 हजार वोट : खींवसर उपचुनाव में दुर्ग सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को समर्थन देने के साथ भाजपा की सदस्यता भी ले ली. दुर्ग सिंह के भाजपा में शामिल होने से खींवसर विधानसभा सीट भाजपा के लिहाज से मजबूत हुई है. 2023 के विधानसभा चुनाव में दुर्गसिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़कर 15 हजार वोट लिए थे. दुर्ग सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हुआ था और भाजपा प्रत्याशी को करीब 2000 वोट से हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने अब दुर्ग सिंह को भाजपा की सदस्यता दिलवा कर अपनी सीट को मजबूत किया है.