हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट के समर्थन में उतरी खापें, SC के न्यायाधीश से की जांच की मांग, खिलाड़ी को भारत रत्न दिए जाने की उठाई मांग - Khap Panchayats support Vinesh

Khap Panchayats support Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल नहीं जीतने के बावजूद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया. हरियाणा की बेटी को अब देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न सम्मान देने की मांग उठी है. राज्य की कई खाप पंचायत विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग रखी है.

Khap Panchayats support Vinesh Phogat
Khap Panchayats support Vinesh Phogat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 14, 2024, 1:33 PM IST

जींद:पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल नहीं जीतने के बावजूद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया. हरियाणा की बेटी को अब देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न सम्मान देने की मांग उठी है. राज्य की कई खाप पंचायत विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग रखी है.

विनेश फोगाट के समर्थन में उतरी खापें:सर्वखाप पंचायत के तहत आने वाली जिलेभर की 24 खापों के चौधरियों ने मंगलवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मुलाकात की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ज्ञापन के माध्य से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है. गोल्ड मेडल विजेता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं विनेश को दी जाए. विनेश को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. खापों का कहना है कि साजिश के तहत विनेश फोगाट को बाहर किया गया. खापों ने यह भी मांग की कि विनेश को गोल्ड मेडल विजेता का सम्मान दिया जाए.

गोल्ड मेडल की मिले सुविधा: सर्वखाप पंचायत के महासचिव गुरविंदर सिंह संधू, ओमप्रकाश कंडेला, उमेद जागलान, समुंद्र सिंह फोर, दिलबाग कुंडू ने कहा कि प्रदेश सरकार विनेश को सिल्वर मेडल देने की घोषणा कर रही है, जो नाकाफी है. उसे गोल्ड मेडल वाली सुविधा व सम्मान मिलना चाहिए. खाप चौधरियों ने कहा कि खेल फेडरेशन में राजनीति की जा रही है. जहां खेलों में कोई रुचि नहीं है, वहां गुजरात को 600 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश को 450 करोड़ खेल बजट में दिए जा रहे हैं. जबकि हरियाणा को केवल 60 करोड़ रुपये का बजट मिला है. जहां सबसे ज्यादा मेडल आए हैं. खिलाडिय़ों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. वहीं, खापों ने खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर भी समाधान करवाने की मांग की.

ये भी पढ़ें:कौन हैं विनेश फोगाट जो मात्र 100 ग्राम वजन के चलते पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल से चूकी - Who is Vinesh Phogat

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट के केस में फिर से टला CAS का फैसला, अब 16 अगस्त की रात को मेडल की आस - Cas decision on vinesh phogat

ABOUT THE AUTHOR

...view details