कुल्लू: जिला कुल्लू में घूमने आए एक पर्यटक की मौत का मामला सामने आया है. मणिकर्ण घाटी के पर्यटन स्थल कसोल घूमने आए केरल के एक पर्यटक की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लिया. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक के साथ आए अन्य युवकों से भी इस बारे में पूछताछ की गई है.
मणिकर्ण घूमने आए थे चार दोस्त
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि 15 फरवरी को केरल के चार युवक मणिकर्ण घूमने आए थे. इस दौरान वो सब कसोल के कटागला गांव में एक होम स्टे में रुके थे. 16 फरवरी की रात को चारों युवक खाना खाकर सो गए, लेकिन अगले दिन जब सभी युवक उठे तो उनमें से अश्विन नाम का युवक नहीं उठा. अन्य युवकों ने उसे उठाने की बहुत कोशिश की. मगर अश्विन बिस्तर पर बेहोश हालात में पड़ा हुआ था. इसके बाद सभी दोस्तों ने इलाज के लिए अश्विन को जरी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अश्विन को मृत घोषित कर दिया.