उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, गोताखोरों ने दो को बचाया, दो लापता - TWO MEMBERS OF SAME FAMILY DROWNED

एक ही परिवार के 4 सदस्यों के डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम.

ETV Bharat
कौशांबी गंगा नदी में डूबे 4 लोगों में से गोताखोरों ने दो को बचाया (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 3:38 PM IST

कौशांबी :यूपी के कौशांबी जिले में गंगा नदी में नहाने गए एक ही परिवार के चार लोग गहरे पानी में डूब गए. चार लोगों को डूबते देख स्थानीय गोताखोर की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दो लोगों को सकुशल बाहर निकाला. वहीं दो अन्य लोग नदीं के गहरे पानी में लापता हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

घटना कड़ा धाम कोतवाली के स्थानीय कस्बा स्थित घाट की है. जहां क्षेत्र के ही दारानगर के रहने वाले जे.के मिश्रा के पिता मनमोहन मिश्रा की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी. सोमवार को परिवार के लोग गंगा नदी के किनारे दसवां क्रिया कर्म करने के लिए गए थे. क्रिया कर्म करने के बाद जे.के मिश्रा व उनका बेटा शिखर मिश्रा व भाई जनार्दन मिश्रा और भतीजा छोटू गंगा नदी में नहाने लगे. इस दौरान जे.के मिश्रा अचानक गहरे पानीं में चले गए और वह डूबने लगे. इस दौरान अन्य लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. उसी दौरान वह लोग भी गहरे पानी में समा गए.

ETV Bharat (Video Credit; ETV Bharat)

चार लोगों के नदी में डूबते हुए देख गोताखोर की टीम सक्रिय हुई और लोगों को बचाना शुरू किया. गोताखोर की टीम ने जे.के मिश्रा और उनके बेटे शिखर मिश्रा को सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं जनार्दन मिश्रा और उनका बेटा छोटू मिश्रा गहरे पानी मे डूब गए. जिनकी तलाश की जा रही है. एक ही परिवार के 4 लोगों के पानी में डूब जाने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

कड़ा धाम के थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोग गंगा नदी में डूबने लगे. स्थानीय गोताखोरों ने दो लोगों को बचा लिया है. दो लोग अभी लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें :अयोध्या में सरयू के किनारे अवैध बालू खनन, छापे में 4 जेसीबी, तीन डंपर और एक ट्रक सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details