हिसारःगिरी सेंटर हिसार में 33वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हुई. 1 और 2 फरवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चैंपियनशिप में हिसार के सुन्दर नगर वासी कौशल्या देवी ने 50 प्लस महिला आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल के लिए क्वालिफाई हुई.
कई प्रतियोगिता में कौशल्या देवी ने जीता मेडलःप्रतियोगिता में महिलाओं के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर ,1500 मीटर, 5 किलोमीटर दौड़ और पैदल चाल जैसे मुकाबले का आयोजन किया गया. कौशल्या देवी ने 5 किलोमीटर और 200 मीटर दौड़ के दोनों मुकाबलों में गोल्ड मेडल और 100 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया. कौशल्या देवी ने यहां पर तीन प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त कर बेंगलुरु में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. कौशल्या देवी ने गत वर्ष कलकत्ता में हुई नेशनल प्रतियोगिता में भी उम्दा प्रदर्शन किया था.
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौके पर थे मौजूदःप्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर ढिल्लो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. डॉ. धर्मवीर ने इस मौके पर कहा कि खेल खेलना इतना जरूरी हो गया जितना भोजन करना. असली खिलाड़ी मैदान में ही रहते हैं. मैदान में रहने वाले खिलाड़ी कभी बीमार नहीं पड़ते हैं.