कानपुर: सीसामऊ सीट पर भाजपा के समर्थन में रोड शो के लिए पहुंचे सीएम योगी का लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया. शहर के बजरिया चौराहे पर जैसे ही दोपहर एक बजकर 33 मिनट पर सीएम योगी भगवा रथ पर सवार हुए, हर तरफ योगी-योगी के नारे लगने लगे. इसके बाद फिर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें भगवा टोपी पहनाई. साथ ही हाथ में कमल के चिह्न का छोटा कटआउट थमाया.
सीएम योगी के साथ रथ पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी मौजूद रहे. रोड शो को देखने के लिए लोग घर की छतों पर हाथों में तख्तियां लिए खड़े नजर आए. इस पर लिखा था-'बंटोगे तो कटोगे'. सीएम योगी ने रथ से ही सभी का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाया. सीएम योगी का रथ बजरिया से संगीत टाकीज चौराहा की ओर जैसे-जैसे बढ़ा, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता गया. हर तरफ जय श्री राम, मोदी-योगी जिंदाबाद के नारों की गूंज थी जाते-जाते सीएम ने भी कहा- ध्यान रखना बस एक बात, बंट गए तो कट गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं क़ो संदेश दिया कि 20 नवंबर क़ो सीसामऊ बिधानसभा क्षेत्र के हर घर से वोट जरूर पड़े, इसकी फिक्र आपको करनी होगी.
लोग बोले-बिल्कुल पीएम मोदी की तरह दिखा रोड शो:सीएम योगी के रोड शो में शामिल अधिकतर लोगों का कहना था कि सीएम योगी का रोड शो बिल्कुल पीएम मोदी के रोड शो जैसा था. गुमटी नंबर 5 निवासी प्रभजोत सिंह ने कहा कि सीएम हाथ में ठीक वैसे ही कमल का कटआउट लिए थे, जैसे लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी अपने हाथों में कटआउट लेकर आए थे. पीरोड निवासी खुशबू अग्रवाल ने कहा कि सीएम ने रोड शो के दौरान हर वर्ग के लोगों से संवाद किया. उनके लिए ब्लॉक्स बनवाए, कमोबेश ऐसा ही दृश्य पीएम मोदी के रोड शो में दिखा था.
एक हफ्ते में दो बार कानपुर आए सीएम योगी:शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव क़ो लेकर सीएम योगी खुद कितना गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया का सकता है कि वे एक हफ्ते में दो बार कानपुर आए. नौ नवंबर क़ो जहां सीएम योगी ने शहर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसभा की थी, वहीं 16 नवंबर यानी शनिवार क़ो बजरिया से लेकर संगीत टाकीज तक रोड शो किया.