कन्नौज :छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली मेडिकल छात्रा की जान एक सिरफिरे ने ले ली. सिरफिरा कई महीनों से छात्रा को परेशान कर रहा था. वह छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. एक महीने पहले आरोपी ने छात्रा के साथ मारपीट की थी. इसके बाद शिकायत करने पर छात्रा के चाचा को भी आरोपी ने पीटा था. उसने स्कार्रियों से रौंदकर छात्रा को मार डाला. इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. वहीं छात्रा को स्कार्पियो से कुचलने का वीडियो भी सामने आया है.
कन्नौज में छात्रा को कार से कुचल कर मार डाला. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat) छात्रा के परिजनों के अनुसार एक युवक कई महीनों से उस पर शादी का दबाव बना रहा था. छात्रा की शादी कहीं और तय हो चुकी थी. यह बात युवक को पता चली तो रास्ते में रोककर उसने छात्रा के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. युवक लगातार छात्रा को धमका रहा था. युवक की धमकियों से सहमी छात्रा तीन दिनों तक स्कूल नहीं गई. 12 नवंबर को वह स्कूल जा रही थी, तभी उसे स्कार्पियो से कुचल दिया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
छात्रा के पिता ने मैनपुरी के कुडरा गांव निवासी अरुण कुमार उर्फ ब्रजेश व रामऔतार पुत्र गंगाराम, राहुल पुत्र रामऔतार निवासी पालपुर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तार की कार्रवाई की जाएगी.
मामला में कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने जांच कराई तो शुरुवाती जांच में थानाध्यक्ष छिबरामऊ सचिन कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार पटवा, हेड मोहर्रिर उपदेश की लापरवाही सामने आई. इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि छात्रा को कार से कुचलने का वीडियो सामने आया था. छात्रा के परिजनों के पुलिसकर्मियों पर लापरवाही के आरोप सही पाए गए थे. तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच कराई जा रही है.
पुलिस ने की होती कार्रवाई तो बच सकती थी जान :छात्रा के परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी की जान नहीं जाती. पुलिस की लापरवाही से हमने अपनी होनहार बेटी को हमेशा के लिए खो दिया है. आरोपी अरुण ने बीते 8 सितंबर को छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. उस दिन छात्रा के विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी थी. इस मामले की शिकायत चाचा ने कोतवाली में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद नाराज अरुण ने 27 अक्टूबर को शिकायतकर्ता के भाई के साथ मारपीट कर दी. उस दिन भी कोतवाली पुलिस में शिकायत की गई. इस बार भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इससे आरोपी का मन बढ़ गया और छात्रा की जान ले ली.
यह भी पढ़ें : हाथरसः दर्शन करने जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार का कहर! शाहजहांपुर में रोडवेज बस ने 10 वर्षीय छात्रा को कुचला