चंडीगढ़ :‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे‘ गाने वाले मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल अब कांग्रेस में शामिल होने नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस जॉइन करने के फैसले से अब यूटर्न लेते हुए वीडियो जारी कर दिया है.
यू-टर्न लेकर क्या बोले कन्हैया मित्तल ? :कन्हैया मित्तल ने वीडियो में बोलते हुए कहा कि वे कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले को वापस ले रहे हैं. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि कभी-कभी कुछ लोगों से गलतियां हो जाती हैं. मैं भी उन्हीं लोगों में हूं. मैंने फैसला किया है कि मैं किसी भी कीमत पर किसी भी सनातनी का दिल नहीं तोड़ूंगा. पिछले दो दिनों में मुझे ये एहसास हुआ है कि मैंने सभी सनातनियों को ठेस पहुंचाई है. मुझे नहीं पता था कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मेरी इतनी चिंता करता है. मैं पिछले दो दिनों से देख रहा हूं कि मेरे इस फैसले से लोग परेशान हैं, इसलिए मैं सभी से माफी मांगता हूं. हम सब मिलकर यही संकल्प लेते हैं कि हम राम के थे, हैं, और रहेंगे. मैं अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करता हूं. मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद करता हूं.
कांग्रेस में जाने वाले थे कन्हैया मित्तल :आपको बता दें कि इससे पहले कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में जाने की ख़बरें सामने आ रही थी. दरअसल सूत्रों के मुताबिक कन्हैया मित्तल हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन टिकट ना देने के बीजेपी के फैसले से नाराज़ होकर वे कांग्रेस का दामन थामने वाले थे. कन्हैया मित्तल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने कांग्रेस में जाने का मन बना लिया है.
जानिए कौन हैं कन्हैया मित्तल ? :कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. उनका जन्म 21 सितंबर 1990 को चंडीगढ़ सिटी में हुआ था. कन्हैया मित्तल पिछले 18 साल से भजन गा रहे हैं. उनके फॉलोवर्स की तादाद देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. कन्हैया मित्तल एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने बताया था कि उनके पिता साइकिल पर नमकीन बेचने का काम किया करते थे. साथ ही उन्होंने खुद भी सामान बेचने का काम किया है. उन्होंने 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' भजन गाया और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कन्हैया मित्तल सुर्खियों में छा गए और पीएम मोदी और योगी के साथ भी नज़र आए. बीजेपी ने उनके इस भजन का इस्तेमाल साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी किया था.