हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"राहुल गांधी हैं कार्टून कैरेक्टर, उन्हें नहीं है हिमाचली टोपी पहनने की समझ" - Kangana attack Rahul Gandhi

Kangana Ranaut target Rahul Gandhi: कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लेकर नाचन विधानसभा क्षेत्र में जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को कार्टून कैरेक्टर बताया.

कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी
कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 9:57 PM IST

कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी (ETV Bharat)

मंडी: राहुल गांधी से नाहन में आयोजित चुनावी जनसभा में पहाड़ी टोपी पहनने को लेकर हुई चूक पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना ने उन पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले स्यांज गांव में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी को पहाड़ी टोपी पहननी भी नहीं आती.

टोपी पहनने के लिए राहुल गांधी मंच पर ही गोल-गोल घूमते रहे और टोपी पहनाने वाले ने पीठ के पीछे से ही उन्हें टोपी पहना दी. उन्होंने राहुल गांधी को एक बार फिर कार्टून कैरेक्टर बताते हुए कहा कि जिसे खुद बातों की समझ नहीं वह मेरा मजाक उड़ाते फिरते हैं. राहुल और प्रियंका चाहते हैं कि वे इस देश का प्रतिनिधित्व करें लेकिन उन्हें पहाड़ी टोपी पहनने तक की समझ नहीं.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

कंगना रनौत ने कहा राहुल गांधी वो शख्स हैं जो चांद पर आलू उगाने की बातें करते थे. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा जब वह मुंबई गई तो बहुत से लोगों ने उनकी बातों में पहाड़ी टोन को लेकर मजाक बनाया. इस बात को लेकर भी खूब मजाक बनाया कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती. कंगना ने कहा बेशक मैं मुंबई में रही और मैंने सब कुछ सिखा लेकिन कभी भी अपनी पहाड़ी बोली से नाता नहीं तोड़ा. आज भी मैं मंडयाली बोली में अपनी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं. कंगना ने कहा कि नाचन भी एक तरह से उनका घर है. ऐसे में उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट कर उन्हें जीत दिलाने की अपील की.

ये भी पढ़ें:"PWD मंत्री हेलीकॉप्टर में आकर करते हैं हाए-बाए, मैंने भरमौर के क्षेत्रों का सड़कों से किया है भ्रमण"

ABOUT THE AUTHOR

...view details