मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्टियों के अपने-अपने दावे लेकिन फैसला जनता के हाथ में, महाराष्ट्र चुनाव पर बोले कमलनाथ - CHHINDWARA MLA KAMAL NATH

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की.

Former Chief Minister of Madhya Pradesh Kamal Nath
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 3:58 PM IST

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि मध्य प्रदेश की दो विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उसमें जनता कांग्रेस के पक्ष में है. पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं लेकिन फैसला जनता के हाथ में है.

महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सभी पार्टियां जीत के अपने-अपने दावे करती हैं लेकिन फैसला जनता को सुनाना होता है. मध्य प्रदेश सहित देश की जनता भाजपा की रीति-नीति को समझ चुकी है. महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार बनेगी. वहां पर जनता हमारे पक्ष में फैसला देगी.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Etv Bharat)

छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट के लिए तलाशेंगे नई जमीन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2019 में छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन चिह्नित की थी. सरकार गिरने के बाद प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गया था. कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम छिंदवाड़ा में जमीन के सर्वेक्षण के लिए पहुंची थी. टीम ने यहां हवाई पट्टी के लिए जमीन की कमी बताई थी. इसको लेकर कमलनाथ ने कहा कि अगर यहां पर एयरपोर्ट नहीं बन सकता है तो उसके लिए नई जमीन तलाशेंगे.

2047 तक छोटे शहरों को हवाई सेवा जोड़ने की सरकार की है प्लानिंग

दरअसल भारत सरकार 2047 तक छिंदवाड़ा जैसे छोटे शहरों को भी हवाई सेवा से जोड़ने का प्लान कर रही है. इसके लिए हर जिले में सर्वे किया जा रहा है. इसके मद्देनजर टीम छिंदवाड़ा भी पहुंची थी. हालांकि उसने छिंदवाड़ा की हवाई पट्टी में जमीन की कमी बताया था. कमलनाथ सरकार ने 2019 में छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाने के लिए मोहखेड विकासखंड के तिकाड़ी गांव के आसपास जमीन चिह्नित की थी जिसके सर्वे के लिए बजट भी पास हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details