छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि मध्य प्रदेश की दो विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उसमें जनता कांग्रेस के पक्ष में है. पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं लेकिन फैसला जनता के हाथ में है.
महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सभी पार्टियां जीत के अपने-अपने दावे करती हैं लेकिन फैसला जनता को सुनाना होता है. मध्य प्रदेश सहित देश की जनता भाजपा की रीति-नीति को समझ चुकी है. महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार बनेगी. वहां पर जनता हमारे पक्ष में फैसला देगी.
- कमलनाथ छोड़ेंगे हाथ का साथ? दीपक जोशी की वापसी के बाद ट्वीट कर कही ये बात
- लाडली बहनों को नहीं मिलेगा 3000 रुपए, बस सम्मोहनी है वादा: कमलनाथ
छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट के लिए तलाशेंगे नई जमीन