उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रा प्राधिकरण में शामिल होगा कैंची धाम, भव्य होगा मेला, सीएम धामी ने संभाला मोर्चा - CM Dhami in Haldwani

kainchi Dham mela Preparations, CM Dhami in Haldwani सीएम धामी ने कैंची धाम में लगने वाले मेले को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरुरी दिशा निर्देश दिये.

Etv Bharat
यात्रा प्राधिकरण में शामिल होगा कैंची धाम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 1, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 5:46 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां उत्तराखंड फॉरेस्ट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट में अधिकारियों के साथ बिजली की कटौती और पेयजल किल्लत सहित कैंची धाम में लगने वाले मेले के संबंध में तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को पूरी तत्परता से यातायात और पर्यटन सीजन की समस्याओं के समाधान खोजने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी के चलते विद्युत विभाग के ऊपर काफी लोड है. उनके द्वारा ऊर्जा सचिव सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए गए हैं कि ऊर्जा संकट ना हो इसके लिए त्वरित कार्य योजना पर कार्य किया जाए. साथ ही जो नए बिजली घर और सब स्टेशन बनाए जाने हैं उनके लिए भी तेजी से काम किए जाएं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं की संख्या और आगामी 15 जून को कैंची धाम में लगने वाले मेले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

मुख्यमंत्री ने कहा जिस तरह कैंची धाम में बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं उस हिसाब से प्रशासन को सड़कों के चौड़ीकरण और पार्किंग की व्यवस्था सहित यात्रा प्रबंधन को सकुशल संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा चार धाम यात्रा को जिस तरह से यात्रा प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा. उसी तरह कैंची धाम मंदिर को भी यात्रा प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा. कैंची धाम मंदिर यात्रा प्राधिकरण में शामिल होने से बाबा का दर्शन करने वाले भक्तों को काफी सहूलियत मिलेंगी.

पढे़ं-'साहनी सुसाइड मामले में घसीटा गया मेरा नाम, हाईकोर्ट के सिटिंग जज करें मामले की जांच', त्रिवेंद्र सिंह रावत - Satendra Sahni Suicide Case

Last Updated : Jun 1, 2024, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details