जोधपुर.राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों परशुक्रवार को मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की कतारें नजर आने लगी थीं. जोधपुर में मुख्य मुकाबला भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच हो रहा है. दोनों उम्मीदवारों ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए.
जीत का दावा किया :केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में पूरा देश मतदान कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि हम 400 पार सीटें जीतेंगे और राजस्थान में 25 की 25 सीटें जीतेंगे. वहीं, उनको चुनौती दे रहे हैं कांग्रेस के कारण सिंह उचियारड़ा ने दावा किया कि लोग उत्साह के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. जोधपुर में कांग्रेस के तीन लाख से अधिक मतों से जीत होगी. इसी तरह से जोधपुर में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भी मतदान के बाद भाजपा की जीत के दावे किए.