हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कहीं चूक न जाए मौका! इस कंपनी में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन, इस दिन होगा इंटरव्यू - VACANY IN CHACHIOT NIDHI LIMITED

मंडी के चच्योट निधि लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. 27 जनवरी को क्षेत्रीय रोजगार कार्यकाल मंडी में इंटरव्यू होगा.

विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
विभिन्न पदों पर निकली भर्ती (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 6:52 PM IST

मंडी:रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. चच्योट निधि लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 27 जनवरी को इंटरव्यू होने जा रहा है. ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए सुनहरा अवसर है. इस साक्षात्कार में 18 साल से 45 साल की उम्र तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

चच्योट निधि लिमिटेड, चेलचौक द्वारा कलेक्शन ऑफिसर, लिपिक, फील्ड ऑफिसर और सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्ती की जा रही है. क्षेत्रीय रोजगार कार्यकाल मंडी में 27 जनवरी को साक्षात्कार लिए जाएंगे. 18 से 45 आयु वर्ग तक युवा इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है.

साक्षात्कार के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने कहा, कलेक्शन ऑफिसर के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उर्तीण होना चाहिए. जबकि लिपिक के पद के लिए दस जमा दो सहित कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरूरी है. फील्ड ऑफिसर के लिए उम्मीदवार स्नातक पास होना चाहिए, जबकि सहायक प्रबंधक के लिए उम्मीदवार बीए, बीकॉम होना चाहिए.

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 27 जनवरी को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, खलियार, मंडी में होंगे. इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए निर्धारित तिथि व समय पर अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र और अपने बायोडाटा के साथ पहुंचना होगा. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता प्रदान नहीं किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में होगी मंत्रिमंडल की बैठक, होम स्टे पॉलिसी पर लग सकती है मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details